बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: केएल राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 3,000 रन, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है। पहला टेस्ट मैच पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन केएल राहुल 74 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मिचेल स्टार्क ने आउट किया। अपनी इस पारी के दौरान राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में 3,000 रन पूरे कर लिए। राहुल भारत के लिए 3,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले 26वें बल्लेबाज बने हैं।
कैसा रहा है राहुल का टेस्ट में प्रदर्शन?
राहुल ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2014 में कंगारू टीम के खिलाफ ही खेला था। उन्होंने अब तक 54 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 92 पारियों में 33.78 की औसत से 3,007 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 8 शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन रहा है। राहुल ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा 13 मैचों में 955 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है राहुल का प्रदर्शन?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राहुल ने 12 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 20 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 33.89 की औसत से 644 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 110 रन रहा है। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर राहुल ने 6 टेस्ट मैच खेले है। इसकी 10 पारियों में सिर्फ 21.30 की औसत से 213 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर राहुल ने सिर्फ 1 शतक लगाया है।