Page Loader
इंग्लैंड ने तीसरे टी-20 में भारत को 26 रन से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
भारतीय टीम को मुकाबले में करारी हार मिली है (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

इंग्लैंड ने तीसरे टी-20 में भारत को 26 रन से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

Jan 28, 2025
10:32 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में जोस बटलर की टीम को 26 रन से जीत मिली है। इस हार के बावजूद भारतीय टीम सीरीज में अभी 2-1 से आगे है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 171/9 का स्कोर बनाया था। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में सिर्फ 145/9 का स्कोर ही बना पाई। ऐसे में आइए इस मुकाबले में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डाल लेते हैं।

लेखा-जोखा

मैच का लेखा-जोखा 

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने अर्धशतकीय पारी (51) खेली। उनके अलावा लियाम लिविंगस्टोन ने ताबड़तोड़ 43 रन बनाए। वरुण चक्रवर्ती ने कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट झटके। भारतीय टीम को शुरुआती झटके लगे, कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। हार्दिक पांड्या ने 40 रन तो बनाए, लेकिन उन्होंने इसके लिए 35 गेंद खर्च कर दिए। जेमी ओवरटन ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

अर्धशतक

डकेट ने भारत के खिलाफ जड़ा पहला अर्धशतक 

डकेट ने मैच में 28 गेंदों का सामना किया और 51 रन बनाए। उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 182.14 की रही। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा और भारत के खिलाफ पहला अर्धशतक रहा। डकेट को अक्षर पटेल ने पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने अब तक इंग्लैंड के लिए 15 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इसकी 15 पारियों में 28.69 की औसत और 146.27 की स्ट्राइक रेट से 373 रन बनाए हैं।

गेंदबाजी

वरुण ने की घातक गेंदबाजी 

वरुण ने 4 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 24 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 6 की रही। इस स्टार खिलाड़ी ने बटलर (24), जेमी स्मिथ (6), जेमी ओवरटन (0), ब्रायडन कार्स (3) और जोफ्रा आर्चर (0) को अपना शिकार बनाया। उन्होंने दूसरी बार इस प्रारूप में 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। पिछले साल इस खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 विकेट हॉल लिए थे।

रिकॉर्ड्स

वरुण ने ये रिकॉर्ड्स किए अपने नाम 

वरुण टेस्ट खेलने वाले देशों में लगातार 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में सबसे ज्यादा विकेट (27) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अजंता मेंडिस का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 26 विकेट लिए थे। तीसरे स्थान पर 25 विकेट के साथ कुलदीप यादव हैं। राशिद खान ने 30 विकेट लिए थे, लेकिन उस समय अफगानिस्तान टेस्ट खेलने वाला देश नहीं बना था। वरुण भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज में 10 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने हैं।

आंकड़े

वरुण के नाम ये रिकॉर्ड्स भी आए 

वरुण 2 देशों की टी-20 सीरीज में भारत के लिए दूसरी बार 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। इससे पहले साल 2024 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 12 विकेट लिए थे। उनके अलावा कोई भी भारतीय गेंदबाजी एक टी-20 सीरीज में 10 विकेट नहीं ले पाया है। दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 9-9 विकेट के साथ रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई हैं।

गेंदबाजी

इंग्लैंड के गेंदबाजों का कमाल 

इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज ओवरटन ने 4 ओवर में सिर्फ 24 रन खर्च करते हुए 3 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी रेट 6 की रही। उनके अलावा ब्रायडन कार्स ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी रेट 7 की रही। आदिल राशिद ने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन खर्च करते हुए भारतीय टीम को एक झटका दिया। आर्चर ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए। मार्क वुड को 1 सफलता मिली।