टी-20 क्रिकेट: भारतीय बल्लेबाजों द्वारा की गई सबसे बड़ी साझेदारियों पर एक नजर
भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच खेली गई 4 मैचों की टी-20 सीरीज सूर्यकुमार यादव की टीम के लिए ऐतिहासिक साबित हुई। इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए और 3-1 से सीरीज जीती। आखिरी टी-20 में तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने 200 से ज्यादा रन की साझेदारी निभाई। ऐसे में आइए टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा की गई सबसे बड़ी साझेदारियों पर एक नजर डाल लेते हैं।
संजू सैमसन और तिलक वर्मा- 210* रन
चौथे टी-20 मुकाबले में तिलक ने 47 गेंदों में 9 चौके और 10 छक्कों की मदद से 120 रन बनाए। उनकी स्ट्राइक रेट 255.32 की थी। सैमसन ने 56 गेंदों में 6 चौके और 9 छक्के की मदद से 109 रन बनाए। दोनों के बीच 210* रन की साझेदारी हुई। यह भारत के लिए टी-20 में पहली 200 रन की साझेदारी (किसी भी विकेट के लिए) है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में किसी भी विकेट के लिए छठी सबसे बड़ी साझेदारी है।
रोहित शर्मा और रिंकू सिंह- 190* रन
टी-20 क्रिकेट के इतिहास में अगर सबसे रोमांचक मुकाबलों की बात करें तो भारत और अफगानिस्तान के बीच 17 जनवरी 2024 को खेला गया मुकाबला उस सूची में जरूर आएगा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के 3 बल्लेबाज 21 रन पर पवेलियन में थे। यहां से रोहित शर्मा (121) और रिंकू सिंह (69) ने 190* रनों की साझेदारी कर डाली। जवाब में अफगानिस्तान ने भी 212 रन बनाए थे। भारतीय टीम को सुपर ओवर में जीत मिली थी।
दीपक हुड्डा और सैमसन- 176 रन
साल 2022 में भारतीय टीम आयरलैंड के दौरे पर गई थी। उस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला था। हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान थे। सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले में दीपक हुड्डा ने 57 गेंदों में 104 रन की शानदार पारी खेली थी। उनकी स्ट्राइक रेट 182.45 की रही थी। सैमसन ने 42 गेंदों में 77 रन बनाए थे। दोनों के बीच 176 रन की साझेदारी हुई थी। भारतीय टीम ने 4 रन से मैच जीता था।
सूर्यकुमार यादव और सैमसन- 173 रन
चौथे स्थान पर फिर संजू का नाम है। उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ इसी साल सूर्यकुमार के साथ मिलकर 173 रन की साझेदारी निभाई थी। सैमसन ने 47 गेंदों में 111 रन की पारी खेली थी। सूर्यकुमार ने सिर्फ 35 गेंदों में 75 रन बना दिए थे। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 297 रन बना दिए थे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह उनका सबसे बड़ा स्कोर भी है। भारतीय टीम ने यह मुकाबला 144 रन से जीता था।