
अर्शदीप सिंह चुने गए 'ICC मेंस टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर', जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बीते साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किए गए बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ गेंदबाज अर्शदीप सिंह को 'ICC मेंस टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर' के अवार्ड से नवाजा है।
अर्शदीप इस पुरस्कार की रेस में शामिल रहे जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा, ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और पाकिस्तान के बाबर आजम को पछाड़ने में कामयाब रहे हैं।
इन तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी पिछले साल शानदार रहा था।
प्रदर्शन
कैसा रहा है 2024 में अर्शदीप का प्रदर्शन?
अर्शदीप ने साल 2024 में 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले थे। इसकी 18 पारियों में 13.50 की उम्दा औसत के साथ 36 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। उनकी इकॉनमी रेट 7.49 की रही थी।
उनका उस साल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/9 विकेट का रहा था। टेस्ट खेलने वाले देशों में अर्शदीप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
अर्शदीप 2024 टी-20 विश्व कप में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट (17) लेने वाले गेंदबाज भी थे।
आंकड़े
भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
अर्शदीप ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक 61 मैच खेले हैं। इस दौरान 17.90 की औसत के साथ 97 विकेट लिए हैं।
बता दें कि युजवेंद्र चहल ने 80 मैचों में 25.09 की औसत और 8.19 की इकॉनमी रेट से 96 विकेट लिए थे।
अर्शदीप टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 85 से अधिक विकेट लेने वाले 5 भारतीय गेंदबाजों में से एक हैं। इस मामले में भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ही अन्य हैं।
पाकिस्तान
2024 में ऐसा था बाबर का प्रदर्शन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर साल 2024 में टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाड़ियों में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
उन्होंने 24 मैच की 23 पारियों में 33.54 की औसत से 738 रन बनाए थे। उनकी स्ट्राइक रेट 133.21 की रही थी। उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 75 रन रहा था।
वह 2024 में 1 पारी के दौरान नाबाद भी रहे थे।
ऑस्ट्रेलिया
ऐसे थे हेड के आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए हर प्रारूप में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले हेड को भले ही यह सम्मा न मिल पाया, लेकिन वह पिछले साल कमाल के फॉर्म में थे।
उन्होंने साल 2024 में 15 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 178.47 की स्ट्राइक रेट से 539 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 2024 में 4 अर्धशतक निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 80 रन रहा था।
हेड ने पिछले साल 62 चौके और 33 छक्के लगाए थे।
जानकारी
अमेलिया कर बनी महिला टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर
न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी अमेलिया कर को महिला टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। उन्होंने पिछले साल 18 मुकाबले खेले थे और 29 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा उनके बल्ले से 387 रन भी निकले थे।