टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं 1,500 से अधिक रन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट में श्रीलंका क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हराया। ओल्ड ट्रेफर्ड में हुए मुकाबले में जीत के लिए मिले 205 रन के लक्ष्य को इंग्लिश टीम ने हासिल किया। इस मैच की चौथी पारी में जो रूट ने अर्धशतक (62*) लगाया। इस दौरान रूट ने टेस्ट की चौथी में अपने 1,500 रन पूरे किए। आइए टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में 1,500 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
सचिन तेंदुलकर (1,625 रन)
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस सूची में शीर्ष पर हैं। उन्होंने 60 बार चौथी पारी के दौरान बल्लेबाजी की, जिसमें 36.93 की औसत के साथ 1,625 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 3 शतक और 7 अर्धशतक भी लगाए थे। इस बीच वह 16 पारियों में नाबाद भी रहे थे और 136 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था।
एलेस्टेयर कुक (1,611 रन)
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक ने 53 बार चौथी पारी के दौरान बल्लेबाजी की, जिसमें उन्होंने 35.8 की औसत के साथ 1,611 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 116 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 शतक और 9 अर्धशतक लगाए थे। वह चौथी पारी के दौरान बल्लेबाजी करते हुए 8 बार नाबाद भी रहे थे। उन्होंने अपने बेमिसाल टेस्ट करियर का अंत 12,472 रन (औसत- 45.35) के साथ किया था।
ग्रीम स्मिथ (1,611 रन)
इस सूची में दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। पूर्व प्रोटियाज कप्तान ने चौथी पारी के दौरान 41 बार बल्लेबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 51.96 की उमा औसत के साथ 1,611 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 4 शतक और 9 अर्धशतक अपने नाम किए थे। नाबाद 154 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था। वह 10 बार चौथी पारी के दौरान नाबाद रहे थे।
जो रूट (1,589 रन)
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज रूट ने 47 बार चौथी पारी के दौरान बल्लेबाजी की, जिसमें 41.81 की औसत के साथ 1,589 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 शतक और 8 अर्धशतक भी लगाए हैं। चौथी पारी में 142* रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है और वह 9 बार नाबाद भी रहे हैं। रूट इस समय सक्रिय खिलाड़ी हैं और जल्द ही चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
शिवनारायण चंद्रपॉल (1,580 रन)
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने 49 बार चौथी पारी में बल्लेबाजी की, जिसमें 41.57 की औसत के साथ 1,580 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 116* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 शतक और 11 अर्धशतक लगाए थे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 164 मैच खेले थे, जिसमें 51.37 की औसत के साथ 11,867 रन बनाए थे।
राहुल द्रविड़ (1,575 रन)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज राहुल द्रविड़ ने 57 बार चौथी पारी के दौरान बल्लेबाजी की, जिसमें 40.38 की औसत के साथ 1,575 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 9 अर्धशतक भी लगाए थे। इस बीच वह 18 पारियों में नाबाद भी रहे थे और 103* रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था। द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 52.31 की औसत से 13,288 रन बनाए थे।