पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, टेस्ट सीरीज: सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर एक नजर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 21 अगस्त से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद होंगे और बांग्लादेश की कमान नजमुल हुसैन शांतो संभालेंगे। इन दोनों टीमों ने हाल के दिनों में कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेली है। सीरीज पाकिस्तान में खेली जाएगी, ऐसे में उसका पलड़ा भारी होगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि दोनों टीमों के किन खिलाड़ियों ने आपसी मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
मोहम्मद हफीज
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद हफीज दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट साल 2003 में खेला था। आखिरी बार वह 2015 में इस टीम के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने 7 टेस्ट की 12 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 650 रन बनाए थे। उनकी औसत 59.09 की रही थी। उनके बल्ले से 3 शतक और 1 अर्धशतक निकला था।
यूनुस खान
इस सूची में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान और दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे यूनुस खान हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला टेस्ट 2002 में खेला था। आखिरी बार वह इस टीम के खिलाफ साल 2015 में खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने 7 मैच की 10 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 638 रन बनाए थे। उनकी औसत 79.75 की रही थी और उन्होंने 3 शतक भी जड़े थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 200* रन रहा था
अजहर अली
पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज अजहर अली का बल्ला बांग्लादेश के खिलाफ खूब चलता था। इस खिलाड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2011 में पहला मुकाबला खेला था। आखिरी बार वह 2021 में खेलते हुए नजर आए थे। वह 7 मैच की 10 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 565 रन बनाने में सफल रहे थे। उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 226 रन रहा था।
तौफीक उमर
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज तौफीक उमर दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट 2001 में खेला था। आखिरी बार वह 2011 में खेलते हुए नजर आए थे। इस खिलाड़ी ने 7 मैचों की 10 पारियों में 558 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 130 रन रहा था।