एशेज 2023: जो रूट ओवल में लगभग 45 की औसत से बनाते हैं रन, जानिए आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा। चौथे टेस्ट के बारिश से ड्रॉ होने से इंग्लैंड की सीरीज जीतने की उम्मीदें भी खत्म हो गई। ऐसे में टीम आखिर टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी। वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम सीरीज में 2-1 से आगे है। ओवल में जो रूट 45 की औसत से बल्लेबाजी करते हैं। ऐसे में इंग्लैंड को उनसे काफी उम्मीदें होंगी।
ओवल में रूट के आंकड़ों पर एक नजर
रूट ने ओवल में 9 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 16 पारियों में उन्होंने 44.80 की औसत से 672 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 58.03 की रही है। उन्होंने इस मैदान पर 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 149 रन रहा है। पिछले टेस्ट मैच में ने रूट ने 84 रन की पारी खेली थी। ऐसे में आखिरी टेस्ट में उनपर काफी दारोमदार रहेगा। वह अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेंगे।
एशेज 2023 में कैसा रहा है रूट का प्रदर्शन?
रूट इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं। 2023 की एशेज सीरीज के 2 मुकाबलों में वह फ्लॉप साबित हुए। पहले टेस्ट में उन्होंने 118 और 46 रन बनाए। दूसरे टेस्ट में रूट 10 और 18 रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड दोनों मुकाबले हार गई। तीसरे टेस्ट में रूट कुछ खास नहीं कर पाए और उनके बल्ले से 19 और 21 के स्कोर ही निकले। चौथे टेस्ट में रूट ने फॉर्म में वापसी की और 84 रन बनाए।
एशेज सीरीज में कैसा रहा है रूट का प्रदर्शन?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रूट का प्रदर्शन शानदार रहा है। साल 2013 से 2023 तक खेले गए 33 टेस्ट की 63 पारियों में उन्होंने 2,332 रन बनाए हैं। 180 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उनकी बल्लेबाजी औसत 40.20 की रही है। रूट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 5 बार नाबाद रहते हुए 4 टेस्ट शतक और 17 अर्धशतक जमा चुके हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज उन्हें जल्दी आउट करना चाहेंगे।
कैसा रहा है रूट का टेस्ट करियर?
रूट ने अपना पहला टेस्ट भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। वह 134 टेस्ट मैचों में 50.31 की शानदार औसत और 56.61 की स्ट्राइक रेट के साथ 11,320 रन बना चुके हैं। रूट टेस्ट करियर में 254 के उच्चतम स्कोर के साथ 30 शतक और 59 अर्धशतक जमा चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट का यह दिग्गज खिलाड़ी 20 बार नाबाद भी रहा है। रूट इंग्लैंड की सरजमीं पर 71 टेस्ट मैचों की 125 पारियों में 5, 996 रन बनाए हैं।