विराट कोहली को बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने बताया विश्व क्रिकेट का फैब-1, जानिए कारण
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में विराट कोहली ने शतक लगाया। इसके साथ ही विराट ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। वह 500वें मैच में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। कोहली की गिनती फैब-4 में होती है, लेकिन उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा, "जैसा कि किसी ने कहा वह फैब-4 में नहीं है, वह दुनिया में फैब-1 है।" फैब-4 में कोहली के अलावा जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन शामिल हैं।
फैब-4 में कोहली ने लगाए सर्वाधिक शतक
विराट फैब-4 में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 76 शतक जड़े। रूट ने 134 टेस्ट में 30 और 158 वनडे में 16 शतक लगाए। उन्होंने टेस्ट में 11,320 और वनडे में 6,207 रन बनाए हैं। स्मिथ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 42 शतक लगाए। उन्होंने 101 टेस्ट में 9,195 और 142 वनडे में 4,939 रन बनाए। विलियमसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 41 शतक लगाए। उन्होंने 94 टेस्ट में 8,124 और 161 वनडे में 6,554 रन बनाए।