वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका: दूसरे टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार आज रात 12:30 बजे (25 अगस्त) से खेला जाएगा। कैरेबियाई टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। उसने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से मात दी थी। ऐसे में दूसरे मुकाबले में एडेन मार्करम की टीम जोरदार वापसी कर सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगी। आइए पहले मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
दोनों टीमों के बीच बराबरी का रहा है मुकाबला
अब तक दोनों टीमों के बीच टी-20 क्रिकेट में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। खेल के सबसे छोटे प्रारूप में दोनों टीमें कुल 24 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 12 मैच दक्षिण अफ्रीका ने और 12 मैच वेस्टइंडीज ने अपने नाम किए हैं। कैरेबियाई टीम ने अपने घर पर खेलते हुए प्रोटियाज टीम को 6 टी-20 मुकाबलों में हराया है और 6 टी-20 में उसने हार का सामना किया है।
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है वेस्टइंडीज की टीम
पहले मुकाबले में मिली जीत के बाद वेस्टइंडीज के हौसले बुलंद हैं। ऐसे में वह दूसरे मुकाबले में अपनी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव करने को नहीं देखेगी। शानदार फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन से टीम को एक और धमाकेदार पारी की उम्मीद होगी। वेस्टइंडीज की संभावित एकादश: शाई होप, एलिक अथानाज़े, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, गुडाकेश मोती, मैथ्यू फोर्ड और शमर जोसेफ।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है दक्षिण अफ्रीका की टीम
कगिसो रबाडा, केशव महाराज, मार्को येंसन, एनरिक नोर्खिया, क्विंटन डिकॉक और हेनरिक क्लासेन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के ना होने से दक्षिण अफ्रीका को परेशानी हो रही है। पहले मुकाबले में ट्रिस्टन स्टब्स ने 76 रन की पारी खेली थी। अन्य खिलाड़ियों को भी ऐसे ही प्रदर्शन करना होगा। दक्षिण अफ्रीका की संभावित एकादश: रीजा हेंड्रिक्स, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, पैट्रिक क्रूगर, ब्योर्न फोर्टुइन, ओटनील बार्टमैन, नंद्रे बर्गर और क्वेना मफाका।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
पूरन ने पिछले 8 मुकाबलों में 160.98 की स्ट्राइक रेट से 293 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के स्टब्स के बल्ले से पिछले 10 मैच में 40.17 की औसत से 241 रन निकले हैं। कप्तान मार्करम ने पिछले 10 मैच में 137 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के लिए मोती ने पिछले 10 मुकाबलों में 13 विकेट झटके हैं। होसेन के नाम पिछले 10 मैच में 11 विकेट है। बार्टमैन ने पिछले 6 मैच में 8 विकेट अपने नाम किए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: निकोलस पूरन (कप्तान)और शाई होप। बल्लेबाज:रीजा हेंड्रिक्स और ट्रिस्टन स्टब्स। ऑलराउंडर्स: एडेन मार्करम, रोस्टन चेज और रोमारियो शेफर्ड। गेंदबाज: अकील होसेन, ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू फोर्ड (उपकप्तान) और शमर जोसेफ। वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मैच 26 अगस्त को त्रिनिडाड के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार 25 अगस्त की रात 12:30 बजे शुरू होगा। इस मैच को फैन कोड एप के जरिए और इनकी वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकता है।