
एकमात्र टेस्ट: इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को हराया, शोएब बशीर ने झटके 6 विकेट
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बीच खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच को बेन स्टोक्स की टीम ने पारी और 45 रन से जीत लिया है।
शोएब बशीर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए।
यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का चौथा और जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला 5 विकेट हॉल रहा। उन्होंने जिम्बाब्वे की पहली पारी में भी 3 विकेट अपने नाम किए थे।
ऐसे में आइए मुकाबले पर एक नजर डाल लेते हैं।
लेखा-जोखा
मैच का लेखा-जोखा
चार-दिवसीय टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 565/6 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था।
जैक क्रॉली (124), बेन डकेट (140) और ओली पोप (171) ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। जवाब में जिम्बाब्वे की पहली पारी 265 रन पर ही खत्म हो गई थी।
ब्रायन बेनेट ने जिम्बाब्वे के लिए 139 रन की पारी खेली। उन्हें छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अच्छा नहीं कर पाया।
फॉलोऑन खेलने उतरी जिम्बाब्वे की दूसरी पारी सिर्फ 255 रन पर खत्म हुई।
रिकॉर्ड
बेनेट ने ये रिकॉर्ड किया अपने नाम
बेनेट टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में जिम्बाब्वे के लिए सबसे तेज शतक (97 गेंद) जड़ने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने शॉन विलियम्स का रिकॉर्ड तोड़ा।
विलियम्स ने साल 2016 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 106 गेंदों में शतक लगाया था।
तीसरे स्थान पर नील जॉनसन हैं। उन्होंने 1998 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 107 गेंदों का सामना करते हुए शतक जड़ दिया था।
बेनेट 100 गेंदों से कम में शतक पूरा करने वाले जिम्बाब्वे के पहले बल्लेबाज भी हैं।
बड़ा
जो रूट ने पूरे किए 13,000 रन
इस मुकाबले में जो रूट ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 13,000 रन पूरे कर लिए।
वह इस आंकड़े को छूने वाले विश्व के कुल 5वें और इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बने।
रूट ने सबसे धीमे 13,000 रन का आंकड़ा छूआ हैं। उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए 279 पारियों का सहारा लिया।
बता दें कि सचिन तेंदुलकर के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज है, जिन्होंने 266 पारी में ये आंकड़ा छूआ था।
गेंदबाजी
कैसी रही बशीर की गेंदबाजी?
तीसरे दिन फॉलोऑन खेलने उतरी जिम्बाब्वे को बशीर ने 129 रन के कुल स्कोर पर सीन विलियम्स (88) के रूप में तीसरा झटका देते हुए अपने विकेटों का खाता खोला।
इसके बाद बशीर ने बेन कर्रन (37), तफदज्वा त्सिगा (4), ब्लेसिंग मुजरबानी (0), सिकंदर रजा (60) और तनाका चिवांगा (10) को भी पवेलियन की राह दिखा दी।
बशीर ने पारी में 18 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन के साथ 81 रन खर्च करते हुए ये सफलताएं अर्जित की।
करियर
कैसा रहा है बशीर का टेस्ट करियर?
बशीर ने 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उस मैच में उन्होंने 4 विकेट लेकर प्रभावित किया था।
वह अब तक इंग्लैंड के लिए 16 टेस्ट खेले चुके हैं, जिसकी 27 पारियों में 36.04 की औसत और 3.78 की इकॉनमी से 58 विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने 4 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका पारी और मैच सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मैच में आया है।