चैंपियंस ट्रॉफी 2025: अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े
क्या है खबर?
इस समय खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 8वें मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का सामना इंग्लैंड क्रिकेट टीम से 26 फरवरी को लाहौर में होगा।
ग्रुप-B में मौजूद इन दोनों टीमों को अपने पहले मैच में हार मिली थी। ऐसे में सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला अहम रहने वाला है।
इस बीच मैच की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
लेखा-जोखा
इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ जीते हैं 2 वनडे
वनडे प्रारूप में अब तक दोनों टीमें कुल 3 मैचों में आमने-सामने थी, जिसमें से 2 में इंग्लैंड को जीत मिली और 1 मैच को अफगानिस्तान ने अपने नाम किया था।
आखिरी बार ये दोनों टीमें वनडे विश्व कप 2023 में आपस में भिड़ी थी, उस मैच को अफगानिस्तान ने 69 रन से जीता था।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वो विश्व कप का मुकाबला खेला गया था।
अफगानिस्तान
इस संयोजन के साथ उतर सकती है अफगान टीम
अफगानिस्तान को अपने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 107 रन से हार मिली थी।
उस मैच में अफगान टीम जीत के लिए मिले 316 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 208 रन ही बना सकी थी।
अफगान टीम रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत चाहेगी।
संभावित एकादश: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फजलहक फारूकी और नूर अहमद।
इंग्लैंड
अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी इंग्लिश टीम
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स चोट के कारण बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।
इंग्लैंड के गेंदबाज पिछले मैच में 352 रन के लक्ष्य का बचाव नहीं कर सके थे। इंग्लिश टीम अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन चाहेगी।
संभावित एकादश: फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, रेहान अहमद, आदिल राशिद और मार्क वुड।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
डकेट ने अपने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 143 गेंदों पर 165 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी इस शतकीय पारी में 17 चौके और 3 छक्के लगाए थे।
रूट ने भी पिछले मैच में अर्धशतक लगाकर अच्छी फॉर्म के संकेत दिए हैं।
अफगानिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज रहमत शाह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 90 रन की पारी खेली थी।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर (उपकप्तान) और रहमानुल्लाह गुरबाज।
बल्लेबाज: बेन डकेट (कप्तान), रहमत शाह, इब्राहिम जादरान और हैरी ब्रूक।
ऑलराउंडर्स: जो रूट और ग्लेन मैक्सवेल।
गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर, राशिद खान और आदिल राशिद।
इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 26 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। भारत में इस मैच को जियो हॉटस्टार ऐप और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।