चैंपियंस ट्रॉफी 2025: जो रूट ने अपने वनडे करियर का 17वां शतक लगाया, बनाए ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार शतक (120) लगाया।
यह उनके वनडे करियर का 17वां शतक रहा।
दिलचस्प रूप से अफगानिस्तान टीम के विरुद्ध यह उनके बल्ले से निकलने वाली पहली शतकीय पारी रही। यह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में रूट का दूसरा शतक रहा।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
रूट ने खेली संघर्षपूर्ण पारी
इंग्लैंड ने जब 30 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया, तब रूट क्रीज पर आए। इस अनुभवी बल्लेबाज ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और निरंतरता से रन बनाए।
उन्होंने डकेट के साथ मिलकर 68 रन और जोस बटलर (38) के साथ मिलकर 83 रन की साझेदारियां की।
टिककर खेलते हुए रूट ने अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। उन्होंने 98 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
वह 111 गेंदों पर 120 रन बनाकर आउट हुए।
करियर
शानदार रहा है रूट का वनडे करियर
रूट ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2013 में खेला था।
अब तक इस खिलाड़ी ने 176 वनडे मुकाबले खेले हैं। इसकी 165 पारियों में लगभग 50 की औसत से 6,700 से अधिक रन बनाए। इस बीच उनके बल्ले से 17 शतक के अलावा 41 अर्धशतक निकले हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 133* रन रहा है।
अपने वनडे करियर में इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन (1,178) श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाए हैं।
शतक
अंतरराष्ट्रीय शतकों के मामले में लारा की बराबरी की
रूट के अंतरराष्ट्रीय करियर का यह कुल 53वां शतक रहा। वह टेस्ट में 36 शतक लगा चुके हैं।
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शतकों के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा की बराबरी की।
बता दें कि लारा ने 521 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 53 शतक लगाए थे।
वह अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संयुक्त रूप से 8वें सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
रिकॉर्ड्स
चैंपियंस ट्रॉफी में रूट ने लगाया दूसरा शतक
रूट चैंपियंस ट्रॉफी में 1 से ज्यादा शतक लगाने वाले इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। वह इस सूची में मार्कस ट्रेस्कोथिक के साथ शामिल हो गए हैं।
इस टूर्नामेंट में इससे पहले रूट का अन्य शतक 2017 के संस्करण में बांग्लादेश के विरुद्ध (133*) आया था।
दिलचस्प रूप से यह रूट ने 50 ओवर प्रारूप में लम्बे समय के बाद शतक जड़ा है। उन्होंने इससे पहले वनडे विश्व कप 2019 में शतकीय पारी खेली थी।