
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, जानिए उनके शानदार आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ये फैसला लिया है।
कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले लिया था। वह हालांकि, वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।
कोहली ने संन्यास लेने के लिए पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सूचीत कर दिया था।
आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
बयान
कोहली ने लिखी भावुक पोस्ट
कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए, जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा। सफेद कपड़ों में खेलना निजी अनुभव है। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल, जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं।"
पोस्ट
कोहली ने सबको दिया धन्यवाद
कोहली ने आगे लिखा, "मैं इस प्रारूप से दूर हो रहा हूं, लेकिन यह आसान नहीं है। हालांकि, यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है, और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया। मैं दिल से आभार के साथ जा रहा हूं। खेल के लिए, उन लोगों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया और हर एक व्यक्ति के लिए जिसने मुझे इस दौरान देखा। मैं अपने टेस्ट करियरको मुस्कुराते हुए देखूंगा। #269, साइनिंग ऑफ।"
करियर
ऐसा रहा कोहली का टेस्ट करियर
कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 123 मैचों की 210 पारियों में 46.85 की उम्दा औसत के साथ 9,230 रन बनाए हैं। इस बीच नाबाद 254 रन उनका सर्वोच्च स्कोर स्कोर रहा है।
कोहली के बल्ले से 30 शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं।
उन्होंने अपना पहला टेस्ट वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। भारत में उनसे ज्यादा टेस्ट रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर (15,921), राहुल द्रविड़ (13,265) और सुनील गावस्कर (10,122) ने बनाए हैं।
कप्तान
पिछले 5 साल से कुछ खास नहीं कर पाए कोहली
साल 2019 से 2024 तक कोहली ने 46 टेस्ट मैच खेले। इसकी 78 पारियों में 35.84 की औसत से सिर्फ 2,617 रन बनाए।
इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 11 अर्धशतक निकले थे। कोहली ने 2 शतक साल 2019 में और 2 शतक 2023 में लगाए थे। 1 शतक पिछले साल आया था।
साल 2020, 2021 और 2022 में उनके बल्ले से 1 भी शतक नहीं निकला। इस दौरान वह भारत के लिए 19 टेस्ट मैच खेले थे।
कप्तान
बतौर कप्तान कोहली ने जड़े 7 दोहरे शतक
कोहली ने अपने टेस्ट करियर में कुल 7 दोहरे शतक लगाए हैं। खास बात यह है कि सभी उन्होंने कप्तान रहते हुए बनाए हैं।
कप्तान के रूप में इतने दोहरे शतक लगाने वाला कोई और बल्लेबाज नहीं है। ब्रायन लारा सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जिनके नाम कप्तान रहते हुए 5 दोहरे शतक हैं।
कोई अन्य भारतीय कप्तान 2 दोहरा शतक भी नहीं लगा पाया है। किसी भी खिलाड़ी के लिए कोहली का यह रिकॉर्ड तोड़ना बेहद मुश्किल होगा।
कप्तान
बतौर कप्तान ऐसे हैं कोहली के आंकड़े
टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने पहली बार साल 2014 में कप्तानी की थी। वह भारत के सबसे सफल कप्तान हैं। उन्होंने 68 मैचों में भारतीय टीम के लिए कप्तानी की थी।
40 मैच में टीम को जीत मिली थी और 17 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। 11 मैच ड्रॉ रहे थे।
उनका जीत प्रतिशत 70.17 का रहा था। महेंद्र सिंह धोनी ने 60 मैचों में कप्तानी की थी। उन्हें 27 मैच में जीत मिली थी।