
IPL 2025: SRH बनाम KKR मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 68वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच दिल्ली में खेला जाएगा।
SRH 5 मुकाबलों में जीत के साथ अंकतालिका में 8वें स्थान पर बनी हुई है। KKR को भी इस संस्करण सिर्फ 5 मैचों में ही जीत मिली है और वह 7वें पायदान पर है।
ये दोनों टीमें इस संस्करण अपना आखिरी मुकाबला खेलने उतरेगी। ऐसे में आइए मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
SRH के खिलाफ KKR का पलड़ा रहा है भारी
SRH और KKR के बीच 29 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 9 में SRH को जीत मिली है, जबकि 20 मैच KKR ने अपने नाम किए हैं।
इस संस्करण यह दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत है। पहले मुकाबले में KKR को 80 रन से जीत मिली थी।
IPL 2024 में दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले खेले गए थे। सभी मुकाबले KKR ने अपने नाम किए थे।
SRH को KKR के खिलाफ आखिरी जीत IPL 2023 में मिली थी।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है KKR
KKR का आखिरी मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। उससे पहले उसे चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ 2 विकेट से हार मिली थी।
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में KKR इस संस्करण का अपना आखिरी मुकाबला हर हाल में जीतना चाहेगी।
रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल से ताबड़तोड़ पारियों की उम्मीद होगी।
संभावित एकादश: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, मोइन अली, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती।
टीम
इस संयोजन के साथ उतर सकती है SRH की टीम
SRH ने अपने पिछले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। ऐसे में वह प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ ईशान किशन ने 94 रन बनाए थे। ऐसे में उनसे एक और धमाकेदार पारी की उम्मीद होगी।
पैट कमिंस गेंदबाजी में बेहतर करना चाहेंगे।
संभावित एकादश: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट और ईशान मलिंगा।
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर
SRH: मोहम्मद शमी, हर्ष दुबे, सचिन बेबी, जीशान अंसारी और सिमरजीत सिंह। KKR: हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, एनरिक नोर्खिया और मयंक मारकंडे।
नजरें
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
रहाणे ने पिछले 10 मुकाबलों में 301 रन बनाए हैं। रघुवंशी के बल्ले से पिछले 9 मैच में 234 रन निकले हैं।
SRH के लिए अभिषेक ने पिछले 10 मैच में 376 रन बनाए हैं। क्लासेन के बल्ले से पिछले 10 मैच में 150.25 की स्ट्राइक रेट से 290 रन निकले हैं।
KKR के लिए वरुण ने पिछले 10 मैच में 14 विकेट झटके हैं, जबकि SRH के लिए कमिंस ने पिछले 10 मैच में 14 विकेट लिए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज, हेनरिक क्लासेन (कप्तान) और ईशान किशन।
बल्लेबाज: अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान) और ट्रेविस हेड।
ऑलराउंडर: सुनील नरेन, अभिषेक शर्मा और नितीश रेड्डी।
गेंदबाज: वरुण चक्रवर्ती, पैट कमिंस और हर्षल पटेल।
SRH और KKR के बीच होने वाला यह मैच 25 मई को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।