सिकंदर रजा के 2,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे, ऐसा करने वाले जिम्बाब्वे के पहले खिलाड़ी
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के चौथे मैच में मेजबान कप्तान सिकंदर रजा ने इतिहास रच दिया। उन्होंने मैच में 28 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 46 रन तूफानी पारी खेली। पारी का 17वां रन बनाते ही उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,000 रन पूरे हो गए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले जिम्बाब्वे के पहले खिलाड़ी बने हैं। आइए उनके आंकड़े जानते हैं।
यह उपलब्धि हासिल करने वाले 5वें ऑलराउंडर बने रजा
रजा अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,000 रन (अब 2,029 रन) और 50 विकेट (अब 65 विकेट) के डबल का मील का पत्थर हासिल करने वाले 5वें ऑलराउंडर भी बन गए हैं। इस मामलें में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (2,551 रन और 149 विकेट) पहले, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (2,165 रन और 96 विकेट) दूसरे, मलेशिया के वीरनदीप सिंह (2,320 रन और 66 विकेट) तीसरे और पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज (2,514 रन और 61 विकेट) चौथे पायदान पर हैं।
कैसा रहा है रजा का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
रजा ने अपना 90वां मैच खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। उनकी औसत 25.05 की और स्ट्राइक रेट 133.84 की रही है। जिम्बाब्वे के किसी अन्य बल्लेबाज के नाम इस प्रारूप में 1,700 रन भी नहीं हैं। रजा के नाम 14 अर्धशतक भी दर्ज हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 रन रहा है। वह 78 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 24.03 की औसत से 65 विकेट चटका चुके हैं। वह 2 बार 4 विकेट हॉल भी ले चुके हैं।
रजा के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दर्ज हैं ये रिकॉर्ड
इस साल की शुरुआत में रजा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार 5 बार 50+ स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। उनके पास इस प्रारूप में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक 15 'प्लेयर ऑफ द मैच' पुरस्कार भी हैं। इसी तरह वह अब तक 243 टी-20 क्रिकेट मैचों में 5,049 रन भी अपने नाम कर चुके हैं। इसमें 30 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा, वह इस प्रारूप में 243 मैचों में 142 विकेट भी चटका चुके हैं।