चैंपियंस ट्रॉफी 2025: अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया, सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हुई इंग्लिश टीम
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 8वें मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 8 रन से हराकर अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा।
लाहौर में हुए मैच में अफगानिस्तान ने इब्राहिम जादरान के शतक (177) की बदौलत पहले खेलते हुए 325/7 का स्कोर बनाया था।
जवाब में इंग्लिश टीम जो रूट के शतक (120) के बावजूद 49.5 ओवर में 317 रन पर ही ढेर हुई।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह रहा रोचक मुकाबला
अफगानिस्तान ने 37 रन के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद इब्राहिम जादरान ने शतक लगाया।
उनके अलावा हशमतुल्लाह शाहिदी (40), अजमतुल्लाह उमरजई (41) और मोहम्मद नबी (40) ने उपयोगी योगदान देकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में इंग्लैंड ने 30 रन तक अपने 2 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद रूट ने शतक लगाकर संघर्ष किया। हालांकि, अजमतुल्लाह उमरजई ने उम्दा गेंदबाजी (5/58) करते हुए जीत दिलाई।
जादरान
जादरान ने वनडे में अपना छठा शतक लगाया
जादरान ने अपने वनडे करियर का छठा शतक लगाया। वह 146 गेंदों पर 177 रन (12 चौके और 6 छक्के) बनाकर आउट हुए।
जादरान ने वनडे में शतकों के मामले में अपने देश के मोहम्मद शहजाद की बराबरी की है। बता दें कि शहजाद ने 84 वनडे में 33.66 की औसत के साथ 2,727 रन बनाए, जिसमें 6 शतक शामिल थे।
अब अफगान टीम से इन दोनों बल्लेबाजों से ज्यादा शतक सिर्फ रहमानुल्लाह गुरबाज (8) ने लगाए थे।
जादरान
जादरान ने रचा इतिहास
जादरान इस टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने इंग्लैंड के बेन डकेट का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इसी संस्करण में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 165 रन बनाए थे।
यह वनडे प्रारूप में किसी भी अफगानी बल्लेबाज का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी दर्ज हुआ।
जादरान की यह वनडे में 150 से अधिक रन की दूसरी पारी रही। इससे पहले वह श्रीलंका के खिलाफ 2022 में 162 रन बना चुके थे।
आर्चर
इंग्लैंड से सबसे तेज 50 वनडे विकेट वाले गेंदबाज बने आर्चर
जोफ्रा आर्चर ने अपने 10 ओवर में 64 रन देते हुए 3 विकेट लिए। नई गेंद से विकेट चटकाने वाले आर्चर अंतिम ओवरों के दौरान महंगे साबित हुए।
इस बीच उन्होंने वनडे में अपने 50 विकेट भी पूरे किए।
उन्होंने यह उपलब्धि मात्र 30 मैचों में हासिल की और जेम्स एंडरसन के 31 मैचों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
आर्चर के नाम अब 26.27 की औसत के साथ 52 विकेट लिए हैं।
डकेत
डकेट ने वनडे में पूरे किए अपने 1,000 रन
इंग्लैंड से पारी की शुरुआत करने आए डकेट 45 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली और इस बीच अपने 1,000 वनडे रन पूरे किए।
उनके नाम अब 21 मैचों की इतनी ही पारियों में 51.7 की औसत और 103.71 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,034 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं।
उन्होंने 2016 में अपने वनडे करियर का आगाज किया था।
रूट
रूट ने खेली उम्दा पारी
इंग्लैंड ने जब 30 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया, तब रूट क्रीज पर आए। इस अनुभवी बल्लेबाज ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और निरंतरता से रन बनाए।
उन्होंने डकेट के साथ मिलकर 68 रन और फिर कप्तान जोस बटलर (38) के साथ मिलकर 83 रन की साझेदारियां की।
टिककर खेलते हुए रूट ने अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। वह 111 गेंदों पर 120 रन बनाकर आउट हुए।
रूट
अंतरराष्ट्रीय शतकों के मामले में लारा की बराबरी की
रूट के अंतरराष्ट्रीय करियर का यह कुल 53वां शतक रहा। वह टेस्ट में 36 शतक लगा चुके हैं।
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शतकों के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा की बराबरी की। बता दें कि लारा ने 521 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 53 शतक लगाए थे।
वह अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संयुक्त रूप से 8वें सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
उमरजई
उमरजई ने पहली बार वनडे में चटकाए 5 विकेट
उमरजई ने अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। उन्होंने 9.5 ओवर में 58 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की।
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (12) के रूप में अपना पहला विकेट चटकाया।
इसके बाद उन्होंने बटलर (38), रूट (120), जेमी ओवरटन (32) और आदिल राशिद (5) को अपना शिकार बनाया।
उनके अलावा मोहम्मद नबी ने 2 विकेट अपने नाम किए।
अंक तालिका
अफगानिस्तान अभी सेमीफाइनल की दौड़ में बरकरार
इस जीत के साथ ग्रुप-B में मौजूद अफगान टीम अब 2 अंको के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
इस ग्रुप से दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया क्रमशः शीर्ष-2 पायदान पर हैं। इन दोनों टीमों के 3-3 अंक हैं।
अपने शुरुआती 2 मैच हारने वाली इंग्लैंड आखिरी चौथे स्थान पर है।
अफगानिस्तान को 28 फरवरी को अपने आखिरी ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। इस मैच को जीतकर अफगानिस्तानी टीम निश्चित तौर पर सेमीफाइनल में जा सकती है।