
यशस्वी जायसवाल जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली नाबाद 93 रन की मैच जिताऊ पारी, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ चौथे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय (93*) पारी खेली।
यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 5वां अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 29 गेंदों में पूरा किया।
यह उनका जिम्बाब्वे के खिलाफ भी पहला ही अर्धशतक रहा है। उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने मैच में 10 विकेट से जीत हासिल कर ली।
आइए उनकी पारी और आंकड़े जानते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही यशस्वी की पारी और साझेदारी?
153 रन का लक्ष्य लेकर उतरी भारतीय टीम को यशस्वी और कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई।
दोनों ने 10 ओवर में ही 106 रन जोड़कर टीम को जीत की और बढ़ा दिया। इस दौरान यशस्वी ने अपना अर्धशतक पूरा किया।
इसके बाद दोनों ने 15.2 ओवर में 156 रन की साझेदारी कर टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी।
यशस्वी 53 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से 93 रन बनाकर नाबाद रहे।
उपलब्धि
यशस्वी और गिल ने बनाया साझेदारी का यह रिकॉर्ड
यशस्वी और गिल ने भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए दूसरी बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी बनाया है।
दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 92 गेंदों में नाबाद 156 रन की साझेदारी हुई।
सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी इन दोनों के ही नाम है। दोनों ने साल 2023 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ नाबाद 165 रन की साझेदारी निभाई थी।
इसी तरह शिखर धवन और ऋषभ पंत (130 बनाम वेस्टइंडीज, 2018) तीसरे नंबर पर हैं।
करियर
कैसा रहा है यशस्वी का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
यशस्वी ने साल 2023 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 19 मैच की 18 पारियों में 39.43 की औसत और 161.79 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 631 रन अपने नाम कर चुके हैं।
इस दौरान उन्होंने 1 शतक के अलावा 5 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 100 रन का रहा है। वह 2 बार नाबाद भी रह चुके हैं।