इब्राहिम जादरान ने रचा इतिहास, चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वोच्च पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने
क्या है खबर?
इस समय खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले में शतक (177) लगाया।
यह उनका वनडे करियर का छठा शतक रहा।
वह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने। उनकी बदौलत अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 325/7 का स्कोर बनाया।
इस बीच उनकी पारी और वनडे प्रारूप के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
इब्राहिम जादरान ने दबाव में खेली जोरदार पारी
अफगानिस्तान ने 37 रन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में जादरान ने संकट में फंसी अफगानिस्तान की पारी को संभाला।
उन्हें दूसरे छोर से कप्तान शाहिदी का अच्छा साथ मिला। इस जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई।
टिक जाने के बाद जादरान ने अपनी रन गति में इजाफा किया और 106 गेंदों में पारी को शतक में तब्दील किया।
वह 146 गेंदों पर 177 रन (12 चौके और 6 छक्के) बनाकर आउट हुए।
रिकॉर्ड
चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वोच्च पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने जादरान
जादरान इस टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने इंग्लैंड के बेन डकेट का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इसी संस्करण में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 165 रन बनाए थे।
यह वनडे प्रारूप में किसी भी अफगानी बल्लेबाज का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी दर्ज हुआ।
जादरान की यह वनडे में 150 से अधिक रन की दूसरी पारी रही। इससे पहले वह श्रीलंका के खिलाफ 2022 में 162 रन बना चुके थे।
शतक
संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक वनडे शतक वाले अफगानी बने जादरान
जादरान ने वनडे में शतकों के मामले में अपने देश के मोहम्मद शहजाद की बराबरी की है। बता दें कि शहजाद ने 84 वनडे में 33.66 की औसत के साथ 2,727 रन बनाए, जिसमें 6 शतक शामिल थे।
अब अफगान टीम से इन दोनों बल्लेबाजों से ज्यादा शतक सिर्फ रहमानुल्लाह गुरबाज (8) ने लगाए थे।
जादरान ने रहमत शाह को पीछे छोड़ा, जिन्होंने वनडे में 5 शतक लगाए थे।
रिकॉर्ड
चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले पहले अफगानी बने जादरान
सलामी बल्लेबाज जादरान अब चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज बने हैं।
जादरान और कप्तान शाहिदी ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी की। यह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अफगान टीम की ओर से पहली शतकीय साझेदारी है।
जादरान वनडे विश्व कप में भी शतक जड़ चुके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप 2023 में शतक लगाया था।
करियर
शानदार चल रहा है जादरान का वनडे करियर
जादरान ने 2019 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की। वह अपनी टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर सामने आए हैं।
उन्होंने अब तक 35 वनडे में लगभग 50.00 की उम्दा औसत के साथ 1,600 से अधिक रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 6 शतक और 7 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।
वह अफगानिस्तान से 7 टेस्ट और 44 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं।