
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर कैसी रही क्रिकेट जगत की प्रतिक्रिया?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार को सभी को चौंकाते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले ये फैसला लिया है। ऐसे में वह अब केवल वनडे क्रिकेट में ही भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे।
उनके संन्यास की घोषणा के साथ ही क्रिकेट दिग्गजों की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई है। आइए जानते हैं कोहली के संन्यास को लेकर किसने क्या कहा है।
बधाई
डिविलियर्स और सिद्धू ने भी दी बधाई
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने लिखा, 'विराट कोहली को शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई! आपके दृढ़ संकल्प और कौशल ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है। सच्चे लीजेंड!'
पूर्व भारतीय दिग्गज और कमंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने लिखा, 'सर्वकालिक महान भारतीय क्रिकेटर ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा... विश्व क्रिकेट के लिए खुशी का कप बनने के लिए विराट कोहली को धन्यवाद। कहां पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में...।'
बधाई
जय शाह ने भी दी कोहली को बधाई
ICC अध्यक्ष जय शाह ने कोहली के संन्यास को लेकर एक्स पर लिखा, 'विराट कोहली को शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई। टी-20 क्रिकेट के उदय के दौरान सबसे शुद्ध प्रारूप (टेस्ट क्रिकेट) को आगे बढ़ाने, अनुशासन, फिटनेस और प्रतिबद्धता में एक असाधारण उदाहरण स्थापित करने के लिए आपका धन्यवाद। लॉर्ड्स में आपके भाषण ने सब कुछ कह दिया था। आपने टेस्ट मैच दिल, हिम्मत और गर्व के साथ खेले हैं।'
तारीफ
विराट ने बदली मानसिकता- इरफान
BCCI ने लिखा, 'विराट कोहली आपका धन्यवाद। टेस्ट क्रिकेट में एक युग समाप्त हो गया, लेकिन विरासत हमेशा जारी रहेगी! भारतीय टीम में आपके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा!'
पूर्व गेंदबाज इरफान पठान ने एक्स पर लिखा, 'कोहली को शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई। कप्तान के तौर पर आपने सिर्फ मैच नहीं जीते, बल्कि आपने मानसिकता भी बदली है। आपने फिटनेस और आक्रामकता को गर्व का नया मानक बनाया है। आधुनिक भारतीय टेस्ट क्रिकेट के सच्चे पथप्रदर्शक।'
आंकड़े
कोहली की विरासत को आंकड़े नहीं करेंगे परिभाषित- चोपड़ा
पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कमंटेटर आकाश चोपड़ा ने लिखा, 'कोहली की टेस्ट विरासत को आंकड़े परिभाषित नहीं करेंगे। वे इस प्रारूप में उनके द्वारा किए गए काम का एक छोटा सा अंश मात्र हैं।'
उन्होंने आगे लिखा, 'विराट कोहली, आपने एक पूरी पीढ़ी को फिर से टेस्ट क्रिकेट से प्यार करने पर मजबूर कर दिया है। आपके योगदान के लिए बहुत धन्यवाद। आपकी अनुपस्थिति में टेस्ट क्रिकेट और भी खराब हो जाएगा।'
आभार
इन IPL टीमों ने जताया कोहली का आभार
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने एक्स पर लिखा, 'एक ऐसा करियर जो टेस्ट क्रिकेट की भावना का प्रमाण है! शुक्रिया विराट कोहली।'
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लिखा, 'एक यादगार टेस्ट युग पर पर्दा गिर गया, लेकिन उनकी विरासत जिंदा है। कोहली, इस जोश, बहादुरी और बेमिसाल जुनून के लिए शुक्रिया। आपने टेस्ट क्रिकेट को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने लिखा, 'विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है। वह अपने पीछे बेजोड़ विरासत छोड़ गए।'
महत्व
टेस्ट क्रिकेट कोहली का बहुत बड़ा ऋणी- भोगले
प्रमुख कमंटेटर हर्षा भोगने ने लिखा, 'मैं विराट कोहली को दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट से बाहर जाते हुए देखना चाहता था, लेकिन चूंकि ऐसा नहीं होना था, इसलिए हम जहां भी हों, उनकी ज्यादा से ज्यादा सराहना करें।'
उन्होंने आगे लिखा, 'उन्होंने (कोहली) टी-20 क्रिकेट से जुड़ी पीढ़ी को बताया कि टेस्ट क्रिकेट शानदार और प्रेरणादायक है और इसके लिए टेस्ट क्रिकेट उनका बहुत बड़ा ऋणी है।'
ट्विटर पोस्ट
मोहम्मद कैफ ने इस तरह दी बधाई
Virat Kohli Retires from his favourite format!💔 pic.twitter.com/n3ald4zWBN
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) May 12, 2025
जानकारी
हरभजन सिंह ने क्या कहा?
पूर्व भातरीय स्पिनर हरभजन सिंह ने लिखा, 'विराट, हमने वह दौर साझा किया है। साथ मिलकर चुनौतियों का सामना किया है, टेस्ट क्रिकेट के लंबे दिनों को गर्व के साथ जिया है। सफेद कपड़ों में आपकी बल्लेबाजी खास है। भविष्यक के लिए शुभकामनाएं।