
फीफा विश्व कप 2022: कतर और फीफा कमेटी ने जारी किया टूर्नामेंट का ऑफिशियल लोगो
क्या है खबर?
2022 फीफा विश्व कप की मेजबानी कतर को करनी है और इसके लिए उन्होंने अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं।
कतर ने फीफा विश्व कप 2022 के लोगो को लॉन्च कर दिया है। इस लोगो को दोहा और अन्य कई बड़े शहरों में बड़ी स्क्रीन्स पर एक साथ दिखाया गया।
आपको बता दें कि इस बार विश्व कप ठंडियों में खेला जाएगा क्योंकि कतर का मौसम खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल होगा।
लोगो
लोगो के जरिए संदेश देने की कोशिश
मंगलवार की शाम ठीक 20:22 बजे दोहा की बड़ी स्क्रीन्स पर एक लोगो दिखाया जाने लगा।
यह लोगो फीफा विश्व कप 2022 का था और इसकी डिजाइन के जरिए संदेश देने की कोशिश की गई।
8 के आकार के इस लोगो में दोहा के रेगिस्तान के टीलों के उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है।
इसके अलावा टूर्नामेंट 8 स्टेडियमों में खेला जाना है और इस वजह से भी लोगो को 8 के आकार में बनाया गया है।
मेजबानी
कई बड़े देशों को पछाड़कर कतर ने हासिल की मेजबानी
2018 में रूस में खेले गए फीफा विश्व कप ने अनेकों रिकॉर्ड तोड़े थे और टूर्नामेंट सुपरहिट साबित हुआ था।
2022 में खेले जाने वाले अगले विश्व कप की मेजबानी कतर करेगा। कतर ने यूनाइटेड स्टेट्स, साउथ कोरिया, जापान और ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा है।
इन सभी देशों को पछाड़कर मेजबानी हासिल करने वाली कतर टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर जरा भी लापरवाही नहीं बरत रही है।
कतर में कई अदभुत स्टेडियमों का निर्माण भी कराया जा रहा है।
स्टेडियम
मई में ही कर दिया था कतर ने पहले स्टेडियम का उदघाटन
2022 वर्ल्ड कप के लिए कतर ने अपने पहले स्टेडियम का उदघाटन मई में कर दिया था।
अल-वखराह नामक स्टेडियम में 40,000 लोगों के बैठने की जगह है और यह कैपिटल दोहा के दक्षिण में स्थित है।
स्टेडियम का उदघाटन कतर की टीमों के बीच मुकाबले से हुआ जो घरेलू टूर्नामेंट एमिर कप का फाइनल मुकाबला था।
तीन साल बाद होने वाले फुटबॉल के महाकुंभ के लिए तैयार होने वाला यह दूसरा स्टेडियम है।
टीम
टीमों की संख्या बढ़ाने पर किया जा रहा था विचार
फीफा ने 2022 में कतर में होने वाले फीफा विश्व कप में टीमों की संख्या 48 करने का विचार किया था।
हालांकि, उनके इस निर्णय को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं अच्छी नहीं रही थीं जिससे उन्हें इस नियम को भविष्य के लिए सुरक्षित कर लेना पड़ा था।
1998 से ही विश्व कप में 32 टीमें खेल रही हैं, लेकिन 2026 में कुल 48 टीमों के हिस्सा लेने पर मुहर लग चुकी है।