उरुग्वे के खिलाफ अपने जूतों पर उरुग्वे के झंडे के साथ खेलेंगे फ्रेंच स्टार ग्रीज़मन
आज रात फ्रांस फ्रेंडली मुकाबले में उरुग्वे का सामना करेगी। इस मैच के शुरू होने से पहले ही फ्रेंच स्टार एंटोइन ग्रीज़मन ने खबरों में जगह बना ली है। ग्रीज़मन अपने खेल की बजाय एक ट्वीट की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। ग्रीज़मन ने ट्वीट करके बताया कि प्यूमा ने उनके लिए एक स्पेशल बूट बनाया है, जिसमें फ्रांस और उरुग्वे दोनों देशों के झंडे होंगे। आइए जानते हैं कि ग्रीज़मन ऐसा क्यों कर रहे हैं।
ग्रीज़मन द्वारा यह निर्णय लेने के पीछे का तर्क
ग्रीज़मन ने इस स्पेशल बूट को मंगाने का निर्णय इसलिए लिया, क्योंकि उरुग्वे एक ऐसा देश है जिसको वो बहुत प्यार करते हैं तथा बेहद सम्मान भी करते हैं। ग्रीज़मन उरुग्वे को अपने तरीके से सम्मान देंगे। जब ग्रीज़मन ने पहली बार रियल सोसिएदाद के लिए खेलना शुरू किया था तो उनके मैनजर उरुग्वे के मार्टिन लेशार्टे थे। इसके अलावा एटलेटिको मैड्रिड प्लेयर डिएगो गोडिन भी ग्रीज़मन के दोस्त हैं और उनकी बेटी के गॉडफादर हैं।
ग्रीज़मन द्वारा किया गया ट्वीट
ग्रीज़मन ने उरुग्वे के खिलाफ गोल दागने के बाद नहीं मनाया था जश्न
फ्रांस और उरुग्वे के बीच फीफा वर्ल्डकप क्वार्टर-फाइनल में भी भिड़ंत हुई थी। उस मैच में ग्रीज़मन ने एक गोल दागा था और फ्रांस ने मैच 2-0 से जीता था। हालांकि गोल दागने के बाद ग्रीज़मन ने जश्न नहीं मनाया, क्योंकि वो उरुग्वे का बहुत सम्मान करते हैं। ग्रीज़मन का कहना है कि वो अपने दोस्त के खिलाफ खेल रहे थे और इसीलिए उन्होंने जश्न नहीं मनाया। एटलेटिको स्टार अपने दोस्त गोडिन की निराशा को और बढ़ाना नहीं चाहते थे।
फ्रांस बनाम उरुग्वे मैच प्रीव्यू
फ्रांस नेशंस लीग से बाहर हो चुका है और नीदरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला 2-0 से हारने के बाद वर्ल्ड चैंपियन इस मैच में वापसी करना चाहेंगे। हालांकि टीम के लिए पॉल पोग्बा, रफाएल वरान, सैमुअल उमतिति और एलेक्जेंडर लकाज़ेट जैसे बड़े खिलाड़ी चोट की वजह से उपलब्ध नहीं होंगे। उरुग्वे के लिए भी उनके बेहतरीन डिफेंडर डिएगो गोडिन और होज़े हिमेनेज़ चोट की वजह से बाहर होंगे। इस मैच के लिए फ्रांस को पसंदीदा माना जा रहा है।