आधी से ज़्यादा दुनिया ने लाइव देखा फीफा वर्ल्ड कप 2018, फीफा ने जारी किए आंकड़े
इस साल 14 जून से 15 जुलाई तक रूस में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप को रिकॉर्डतोड़ लोगों ने देखा था। वर्ल्ड कप के दौरान स्टेडियम में तो भारी भीड़ देखने को मिली ही थी लेकिन इसके अलावा लोग टीवी पर भी चिपके रहे थे। 2014 में ब्राज़ील में हुए वर्ल्ड कप से कहीं ज़्यादा लोगों ने इस बार के वर्ल्ड कप को देखा। जानिए एक महीने तक चले फुटबॉल के महाकुंभ के टीवी से जुड़े पूरे आंकड़े।
औसत संख्या में आई जबरदस्त बढ़त
फीफा वर्ल्ड कप 2018 के 64 मैचों के दौरान प्रत्येक मैच में लाइव दर्शकों की औसतन संख्या 19 करोड़ 10 लाख रही। कम से कम तीन मिनट तक लाइव कवरेज देखने वाले दर्शकों की संख्या लगभग 304 करोड़ रही जो 2014 में ब्राज़ील में खेले गए वर्ल्ड कप से 10.9 प्रतिशत ज़्यादा है। लाइव कवरेज को कम से कम 30 मिनट तक देखने वाले दर्शकों की संख्या 249 करोड़ रही जो ब्राज़ील के 195 करोड़ से कहीं ज़्यादा है।
आधे से ज़्यादा विश्व ने देखा फीफा वर्ल्ड कप 2018
रूस में हुए फीफा वर्ल्ड कप 2018 को कुल मिलाकर 357 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने देखा था। इसका मतलब है कि वैश्विक आबादी के आधे से ज़्यादा लोगों ने फुटबॉल के महाकुंभ को लाइव देखा था। आंकड़ों के मुताबिक 326 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने घर में टीवी पर लाइव कवरेज देखा। इसके अलावा लगभग 31 करोड़ लोगों ने घर के बाहर रेस्टोरेंट या बार में लाइव कवरेज देखकर कुल दर्शकों की संख्या में 9.5 प्रतिशत की वृद्धि कराई।
फाइनल को मिले सबसे ज़्यादा दर्शक
फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल क्रोएशिया और फ्रांस के बीच खेला गया था जिसमें फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराकर खिताब जीता था। वर्ल्ड कप फाइनल को सबसे ज़्यादा लाइव दर्शक मिले। 15 जुलाई को खेले गए फाइनल मुकाबले को लगभग 112 करोड़ लोगों ने लाइव देखा था। 88 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने लाइव टीवी कवरेज तो वहीं 23 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने अलग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैच का लाइव कवरेज देखा था।
काफी खुश हैं फीफा के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर
फीफा के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर फिलिप ले फलॉस्च इन आंकड़ो को देखकर काफी प्रसन्न हैं। उनका कहना है कि आंकड़ें दिखाते हैं कि लोगों ने जो चाहा था उन्हें वह मिल रहा है। मैचों के दौरान लाइव दर्शकों की औसत संख्या में इजाफा होने से वह बेहद खुश और संतुष्ट हैं। फ्लॉस्च के मुताबिक इतनी बड़ी संख्या में लोगों द्वारा इस इवेंट को देखने से पता चलता है कि लोग हाइ-क्वालिटी फुटबॉल देखना पसंद करते हैं।