#ChampionsLeagueFinal: लिवरपूल बनाम टॉटेन्हम के दिलचस्प आंकड़े, मैच का समय और टीवी इंफो
भारतीय समयानुसार आज रात 12:30 बजे क्लब फुटबॉल का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। चैंपियन्स लीग फाइनल में दो इंग्लिश टीमें लिवरपूल और टॉटेन्हम आमने-सामने होंगी। टॉटेन्हम जहां पहली बार चैंपियन्स लीग का फाइनल खेलेगी तो वहीं लिवरपूल लगातार दूसरे साल चैंपियन्स लीग के फाइनल में खिताब जीतने की पुरजोर कोशिश करेगी। फाइनल मुकाबले से पहले जानें दोनों टीमों के बीच के कुछ दिलचस्प आंकड़े, मैच का समय और टीवी इंफो।
टॉटेन्हम के खिलाफ भारी रहे हैं रेड्स
लिवरपूल और टॉटेन्हम के बीच पुरानी राइवलरी है। दोनों ही टीमें प्रीमियर लीग और बाकी घरेलू टूर्नामेंट्स में लगभग हर साल भिड़ती हैं। सभी कम्प्टीशन में कुल मिलाकर अब तक दोनों टीमें 170 मुकाबले खेल चुकी हैं जिसमें से लिवरपूल ने 79 मुकाबले जीते हैं। टॉटेन्हम ने 48 बार रेड्स के खिलाफ जीत हासिल की है तो वहीं 43 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। टॉटेन्हम के खिलाफ लिवरपूल का पलड़ा हमेशा भारी रहा है।
माने के पास है बेहतरीन रिकॉर्ड बनाने का मौका
सादियो माने ने पिछले साल चैंपियन्स लीग फाइनल में गोल दागा था। फ्रैंज रॉथ ने 1975 और 1976 में लगातार दो साल चैंपियन्स लीग फाइनल में गोल दागा था। माने के पास रॉथ के बाद ऐसा करने वाला पहला खिलाड़ी बनने का मौका है।
लिवरपूल के लिए ऐतिहासिक है यह फाइनल
लिवरपूल नौंवी बार यूरोपियन कप/चैंपियन्स लीग फाइनल में खेलने के लिए तैयार है। लिवरपूल सबसे ज़्यादा बार यूरोपियन कम्प्टीशन का फाइनल खेलने वाली इंग्लिश टीम है। कुल मिलाकर लिवरपूल ने अब तक पांच बार खिताब जीता है, लेकिन पिछले दो बार उन्हें फाइनल में हार झेलनी पड़ी है। 2012 लीग कप जीतने के बाद से लिवरपूल अब तक चार बार फाइनल में हार चुकी है। छह बार चैंपियन्स लीग फाइनल एक ही देश की टीमों के बीच हुआ है।
इस सीजन सबसे ज़्यादा गोल खाने वाली टीम है टॉटेन्हम
टॉटेन्हम ने इस सीजन सबसे ज़्यादा 17 गोल खाए हैं। इस सीजन खाए सभी गोल्स में से सात गोल टॉटेन्हम ने मैच शुरु होने के 15 मिनट के अंदर ही खाए हैं।
टॉटेन्हम के पास है इतिहास बनाने का मौका
यह पहला मौका है जब टॉटेन्हम चैंपियन्स लीग का फाइनल खेलने उतरेगी और उनके पास इतिहास रचने का मौका होगा। हालंकि, पिछले पांच बार पहली बार फाइनल खेलने वाली टीमों को हार झेलनी पड़ी है। 2008 में चेल्सी, 2006 में आर्सनल, 2004 में मोनाको, 2002 में बायर लिवरकुसेन और 2000 में वलेंसिया को पहली बार फाइनल खेलते हुए हार मिली था। टॉटेन्हम के पास UEFA की तीनों बड़ी ट्रॉफी जीतने वाली तीसरी इंग्लिश टीम बनने का मौका है।
शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने से खुद को बचा पाएगी लिवरपूल?
लिवरपूल ने पिछले साल चैंपियन्स लीग का फाइनल गंवाया था। लगातार दो साल चैंपियन्स लीग फाइनल गंवाने का रिकॉर्ड वलेंसिया के नाम है जिन्होंने 2000 और 2001 में लगातार फाइनल गंवाया था। क्या लिवरपूल खुद को इस शर्मनाक रिकॉर्ड से बचा पाएगी?
मैच का समय, टीमों की फॉर्म और टीवी इंफो
यदि टीमों के फॉर्म की बात करें तो लिवरपूल ने सभी कम्प्टीशन में खेले पिछले 10 मुकाबलों में नौ जीते हैं और एक में उन्हें हार मिली है। टॉटेन्हम ने अपने पिछले 10 मुकाबलों में पांच हारे, चार जीते और एक मुकाबला ड्रॉ खेला है। मैच भारतीय समयानुसार आज रात 12:30 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले को टेन स्पोर्ट्स और सोनी सिक्स पर लाइव देखा जा सकता है। सोनीलिव एप पर मुकाबले को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।