वनडे विश्व कप 2023: क्या है श्रीलंका क्रिकेट टीम की ताकत और कमजोरी? आंकड़ों से जानिए
वनडे विश्व कप 2023 में श्रीलंका क्रिकेट टीम 7 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। श्रीलंकाई टीम भारतीय परिस्थितियों से काफी हद तक परिचित है और उनके खिलाड़ी इसका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। बता दें कि श्रीलंका ने क्वालीफायर में जीत हासिल करते हुए मुख्य दौर में जगह बनाई है। यहां हम उनकी टीम की कमजोरी और मजबूती पर एक नजर डालते हैं।
चोट से जूझ रही है श्रीलंकाई टीम
वनिंदु हसरंगा विश्व कप क्वालीफायर में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप रहे थे। उन्होंने 7 मैचों में 22 विकेट लिए थे। अच्छी फॉर्म में चल रहे हसरंगा लंका प्रीमियर लीग (LPL) में खेलते हुए चोटिल हो गए थे। उसके बाद वह एशिया कप में भी नहीं खेल सके थे और टीम से बाहर चल रहे हैं। उनके अलावा दुष्मंथा चमीरा भी अपनी चोट से नहीं उबर सके और विश्व कप टीम में उनका चयन नहीं किया गया।
ऐसी है विश्व कप के लिए श्रीलंकाई टीम
श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर और उप-उपकप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा, महेश तीक्षाना, दुनिथ वेल्लालागे, कसुन राजिथा, मथीशा पाथिराना, लाहिरू कुमारा और दिलशान मदुशंका। रिजर्व: चमिका करुणारत्ने।
इन बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी श्रीलंका
निसांका इस साल शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने 20 वनडे मैचों में 45.50 की औसत से 819 रन बनाए हैं। वह टूर्नामेंट में श्रीलंकाई टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने का प्रयास करेंगे। सक्रिय खिलाड़ियों में मेंडिस 112 मैचों में 3,215 रन के साथ श्रीलंका के सर्वोच्च स्कोरर हैं। परेरा ने 31.19 की औसत से 3,088 रन बनाए हैं। करुणारत्ने ने 2023 में 5 अर्धशतक और 1 शतक की मदद से 534 रन बनाए हैं।
श्रीलंका के पास अच्छे स्पिनर हैं मौजूद
तीक्षना श्रीलंका के स्पिन विभाग की अगुवाई करेंगे। इस ऑफ स्पिनर ने अपने वनडे करियर में अब तक 27 मैचों में 23.45 की औसत के साथ 44 विकेट लिए हैं। उनके अलावा दुनिथ वेल्लालगे ने एशिया कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था। इस युवा चाइनामैन गेंदबाज ने भारत के खिलाफ मुकाबले में 5 विकेट लिए थे। वह भारत की परिस्थितियों में टीम के प्रमुख गेंदबाज साबित हो सकते हैं।
शनाका की फॉर्म है टीम के लिए चिंता का विषय
श्रीलंका के कप्तान शनाका का हालिया प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। उन्होंने इस साल अब तक 22 वनडे में 16.12 की बेहद खराब औसत से केवल 258 रन बनाए हैं। इसमें केवल एक शतक शामिल है, जबकि वह अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन खराब ही रहा है। वह 22 मैचों में 30.38 की खराब औसत से केवल 13 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में उनकी यह फाॅर्म टीम के लिए परेशानी बन सकती है।
तेज गेंदबाजी है टीम की कमजोरी
चमीरा की गैरमौजूदगी में टीम की तेज गेंदबाजी विभाग कमजोर हुआ है। श्रीलंका के विश्व कप के दल में पाथिराना, रजिता और कुमारा जैसे तेज गेंदबाज हैं। पाथिराना ने अब तक सिर्फ 10 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 15 विकेट लिए हैं। उनके अलावा रजिता और कुमारा का वनडे करियर भी कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में कम अनुभवी तेज गेंदबाजी विभाग स्वाभाविक रूप से टीम की कमजोरी है।
श्रीलंका क सर्वश्रेष्ठ संभावित एकादश
विश्व कप के लिए श्रीलंका की सर्वश्रेष्ठ अंतिम एकादश: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर और उप-उपकप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसानका, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, महेश तीक्षाना, दुनिथ वेल्लालागे, कसुन राजिथा और लाहिरू कुमारा।