एशिया कप 2023: पाकिस्तान के लिए वनडे डेब्यू करने वाले जमान खान कौन हैं?
एशिया कप में सुपर-4 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जमान खान ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के सामने अपना वनडे डेब्यू किया। नसीम शाह भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, ऐसे में उनकी जगह जमान को मौका मिला। जमान एशिया कप की टीम का हिस्सा नहीं थे, वह 13 सितंबर को कोलंबो पहुंचे थे। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
पाकिस्तान सुपर लीग से चमके थे जमान
जमान को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टी-20 टीम में जगह मिली थी। वह अपनी शानदार यॉर्कर गेंदों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। जमान तमाम देशों में लीग क्रिकेट भी खेलते हैं। पाकिस्तान के लिए 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उन्हें मौका मिला है। इस दौरान उन्होंने 32.50 की औसत से 4 विकेट झटके हैं। लिस्ट-A करियर में इस खिलाड़ी ने 7 मैच में 6 विकेट अपने नाम किए हैं।
टी-20 क्रिकेट में जमान का रहा है शानदार करियर
जमान ने अब तक 68 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 22.54 की उम्दा औसत के साथ 86 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/16 का रहा है। उन्होंने 2 बार टी-20 क्रिकेट में 4 विकेट हॉल अपने नाम किया है। उनकी इकॉनमी रेट 8.31 की रही है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जमान ने अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। वह PSL में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलते हैं।
दिग्गज कर चुके हैं तारीफ
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने जमान को लेकर कहा था कि पाकिस्तान क्रिकेट में इस समय जमान से जबरदस्त गेंदबाज कोई नहीं है। वह नई गेंद के मास्टर हैं। इसके अलावा आखिरी ओवरों में भी घातक नजर आते हैं। मोहम्मद युसूफ ने जमान को लेकर समां टीवी पर कहा था कि उनका एक्शन लसिथ मलिंगा की तरह है। ऐसे में वह और खतरनाक लगते हैं। उनके पिटारे में हर वह गेंद है, जो उन्हें दमदार बनाती है।
चोट के बावजूद गेंदबाजी करते रहे नसीम
नसीम का टीम से बाहर होना पाकिस्तान के लिए बड़े झटके से कम नहीं है। यह तेज गेंदबाज एशिया कप में शानदार लय में था। नसीम को भारत के खिलाफ मैच में रिजर्व डे के दिन कंधे में चोट लगी थी। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने 9.2 ओवर गेंदबाजी की थी। उनके अलावा तेज गेंदबाज हारिस रऊफ भी भारत के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे। वह भी श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल रहे हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच अब तक 155 वनडे खेले गए हैं। 92 मुकाबलों में पाकिस्तान को जीत मिली है और श्रीलंका क्रिकेट टीम ने 58 मैच जीते हैं। 1 मैच टाई रहा है और 4 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।