एशिया कप 2023: पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ बनाए 252 रन, रिजवान-शफीक ने जमाए अर्धशतक
क्या है खबर?
श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप के सुपर-4 राउंड के 5वें मुकाबले में शनिवार को आमने-सामने हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 42 ओवरों में 7 विकेट खोकर 252 रन बनाए।
टीम की ओर से मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 86* रन बनाने में कामयाब रहे। दूसरी ओर, श्रीलंका की ओर से मथीशा पथीराना (3) सबसे सफल गेंदबाज रहे।
आइए पाकिस्तान टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।
जानकारी
बारिश के चलते दो बार घटाए गए ओवर
इस मुकाबले में बारिश के चलते ओवरों में दो बार कटौती की गई। पहले ओवरों की संख्या 45 की गई जिसे बाद में कम करके 42 कर दिया गया। इससे पूर्व बारिश के चलते टॉस में और मैच शुरू होने में भी देरी हुई थी।
रिपोर्ट
ऐसी रही पाकिस्तान की बल्लेबाजी
पाकिस्तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 9 के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज फखर जमान चलते बने।
इसके बाद दूसरे विकेट के लिए शफीक और कप्तान बाबर आजम ने 70 गेंदों में 64 रन जोड़ते हुए अच्छी बल्लेबाजी की।
इस जोड़ी के टूटते ही टीम लड़खड़ा गई। बाबर आजम (29), मोहम्मद हैरिस (3) और मोहम्मद नवाज (12) जल्दी आउट हो गए।
छठे विकेट के लिए रिजवान और इफ्तिखार अहमद (47) ने शतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम को संभाला।
रिपोर्ट
रिजवान ने खेली श्रीलंका के खिलाफ अपनी सर्वश्रेष्ठ वनडे पारी
रिजवान ने इस मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजूबत स्थिति में पहुंचा दिया।
उन्होंने 117.81 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 73 गेंदों में नाबाद 86 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जमाए।
रिजवान के वनडे करियर का यह 12वां अर्धशतक रहा। श्रीलंका के खिलाफ यह उनकी सर्वश्रेष्ठ वनडे पारी है। श्रीलंका के खिलाफ यह उनका ओवरऑल दूसरा वनडे अर्धशतक है।
जानकारी
बाबर ने नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
बाबर एक कैलेंडर वर्ष में वनडे क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे अधिक बार स्टंप आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले मार्क वॉ (1992), शेन थॉमस (1994), सचिन तेंदुलकर (1996) और नासिर हुसैन (1999) भी 4-4 बार स्टंप आउट हो चुके हैं।
रिपोर्ट
शफीक ने खेली वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी
शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शफीक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली।
यह इस प्रारूप में उनका पहला ही अर्धशतक है। उन्होंने 75.36 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 69 गेंदों में 52 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के भी निकले।
शफीक फिलहाल वनडे में अपनी योग्यता साबित नहीं कर पाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन (14 मैच, 1,220 रन) लाजवाब रहा है।
रिपोर्ट
फखर जमान का फ्लॉप शो जारी
सलामी बल्लेबाज जमान का फ्लॉप शो इस मुकाबले में भी जारी रहा। अपनी पारी में वह 11 गेंदों का सामना करने के बाद 36.36 की स्ट्राइक रेट से केवल 4 रन ही बना पाए।
उन्होंने पिछली 10 पारियों में उन्होंने 19 की औसत से केवल 190 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 33 रन का रहा।
उनकी पिछली 10 वनडे पारियां 19, 14, 33, 2, 30, 27, 14, 20, 27 और 4 रन की रही है।