पाकिस्तान बनाम श्रीलंका: अब्दुल्ला शफीक ने लगाया वनडे करियर का पहला अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
एशिया कप 2023 के सुपर-4 के 5वें मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ अर्धशतक लगाया। उन्होंने 69 गेंदों पर 75.36 की स्ट्राइक रेट से 52 रन की पारी खेली। इस दौरान शफीक ने 3 चौके और 2 छक्के भी जड़े। 100 के टीम स्कोर पर मथीशा पथिराना की गेंद पर प्रमोद मदुशन ने उनका कैच लपका। यह शफीक के वनडे करियर का पहला अर्धशतक है।
बाबर के साथ मिलकर जोड़े 64 रन
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टॉस के दौरान पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने बताया कि सऊद शकील को बुखार है, ऐसे में शफीक को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। 9 के स्कोर पर पाकिस्तान का पहला झटका लगा, फखर जमान 4 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। इसके बाद बाबर ने शफीक के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर बाबर (29) डुनिथ वेललेज का शिकार बने।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शफीक का प्रदर्शन
शफीक ने 21 अगस्त, 2022 को नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने 4 वनडे में 80 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 20 की और स्ट्राइक रेट 72.07 की रही है। उन्होंने 14 टेस्ट की 26 पारियों में 50.83 की औसत और 44.14 की स्ट्राइक रेट से 1,220 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उन्होंने 4 अर्धशतक और 4 शतक भी लगाए हैं। 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनके बल्ले से केवल 64 रन निकले हैं।