Page Loader
दनुष्का गुणाथिलाका यौन उत्पीड़न के आरोपों से बरी, जानिए क्या था यह मामला
दनुष्का गुणाथिलाका यौन उत्पीड़न के आरोपों से बरी (तस्वीर: एक्स/@danushka_70)

दनुष्का गुणाथिलाका यौन उत्पीड़न के आरोपों से बरी, जानिए क्या था यह मामला

Sep 28, 2023
11:00 am

क्या है खबर?

श्रीलंका क्रिकेट टीम के बल्लेबाज दनुष्का गुणाथिलाका को टिंडर ऐप पर यौन उत्पीड़न करने का दोषी नहीं पाया गया है। न्यायाधीश सारा हगेट ने उन्हें बरी कर दिया। वह गुरुवार को सिडनी के डाउनिंग सेंटर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में फैसला सुन रही थीं। न्यायाधीश सारा हगेट ने फैसला सुनाते हुए कहा, "साक्ष्य यह स्थापित करते हैं कि आरोपी के पास संभोग के दौरान कंडोम हटाने का कोई मौका नहीं था, क्योंकि वह संभोग लगातार चल रहा था।"

मामला

जज ने कही ये बात

जज ने कहा, "मुझे लगता है कि शिकायत से संबंधित सबूत शिकायतकर्ता का समर्थन नहीं करते हैं। यह उसके सबूतों की विश्वसनीयता को कमजोर करता है।" गुणाथिलाका और महिला की मुलाकात डेटिंग ऐप पर हुई थी। महिला ने क्रिकेटर पर आक्रामकता और हिंसा के आरोप लगाए थे। पुलिस ने शुरू में गुणाथिलाका के खिलाफ चार आरोप लगाए थे और उन्हें हयात रीजेंसी में गिरफ्तार किया गया था। अभियोजकों ने बाद में उनमें से तीन आरोप हटा दिए।

प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दनुष्का गुणाथिलाका का प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गुणाथिलाका के प्रदर्शन की बात करें तों उन्होंने 8 वनडे की 16 पारियों में 18.68 की औसत और 50.08 की स्ट्राइक रेट से 299 रन बनाए। उन्होंने 47 वनडे में 11 अर्धशतक और 2 शतक की बदौलत 1,601 रन जड़े हैं। इस प्रारूप में उन्होंने 8 विकेट भी लिए हैं। साथ ही 46 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में गुणाथिलाका के बल्ले से 741 रन निकले। इस दौरान उनकी औसत 16.46 की और स्ट्राइक रेट 120.48 की रही है।