न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने विक्रम राठौड़ को बनाया बल्लेबाजी सलाहकार, रंगना हेराथ भी टीम से जुड़े
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 9 सितंबर से शुरू होने वाला है। इस मैच के लिए कीवी टीम ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ को अपने कोचिंग स्टाफ में जोड़ा है। श्रीलंका के रंगना हेराथ को स्पिन कोच के रूप में जोड़ा गया है। अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ भी 3 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच ने क्या कहा?
न्यूज़ीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, "विश्व क्रिकेट में इन दोनों ही शख्सियतों की अलग पहचान है। मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ी इन दोनों से सीखने के इस अवसर को पूरी तरह भुनाने की कोशिश करेंगे। हमारे पास 3 बाएं हाथ के स्पिनर हैं। ऐसे में हमें हेराथ से बहुत मदद मिलेगी और इसका हमें भरपूर फायदा होगा। उनका अनुभव हमारे लिए फायदेमंद होगा।" बता दें कि न्यूजीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज खेलनी है।
राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने की आई थी खबर
ऐसी खबरें आईं थी कि विक्रम को राहुल द्रविड़ के साथ सहायक कोच के तौर पर राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम में शामिल किया जा सकता है। भारत के पूर्व चयनकर्ता राठौड़ 2019 में भारत के बल्लेबाजी कोच बनने से पहले NCA में द्रविड़ के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। ऐसा माना जा रहा है कि द्रविड़ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में RR की कोचिंग में कमान संभालेंगे, तो वहीं कुमार संगाकारा क्रिकेट निदेशक के रूप में बरकरार रहेंगे।
राठौड़ भारतीय टीम के चयनकर्ता भी रहे
राठौड़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद घरेलू क्रिकेट में पंजाब क्रिकेट टीम और हिमाचल क्रिकेट टीम के कोच भी रहे थे। इससे कुछ साल बाद उन्होंने इंग्लैंड में भी बिताए थे। जब विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान थे तब वह राष्ट्रीय चयनकर्ता भी रहे थे। भारतीय टीम ने जब टी-20 विश्व कप अपने नाम किया था तो उस टीम के साथ भी राठौड़ थे। इसके बाद उनका कार्यकाल खत्म हो गया था।
हेराथ के करियर पर एक नजर
हेराथ श्रीलंका के दिग्गज स्पिन गेंदबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने श्रीलंका के लिए 93 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 170 पारियों में 28.08 की औसत से 433 विकेट झटके हैं। उन्होंने 34 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9/127 का रहा है। उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 9 बार 1 टेस्ट मैच में 10 विकेट भी लिए हैं। वनडे क्रिकेट में इस खिलाड़ी के नाम 74 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18 विकेट है।