टी-20 विश्व कप 2024: रहमानुल्लाह गुरबाज ने जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के 14वें मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने कमाल की पारी (80) खेली है।
वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर बल्लेबाजी करने आए और गेंदबाजी को मदद कर रही पिच पर पहले संभल कर खेले और फिर बड़े-बड़े शॉट लगाए।
यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 9वां और इस विश्व कप में लगातार दूसरा अर्धशतक है।
ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
पारी
कैसी रही गुरबाज की पारी?
गुरबाज ने 56 गेंद में 80 रन बनाए। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया। इस खिलाड़ी के बल्ले से 5 चौके और 5 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 142.86 की रही।
उन्होंने पहले विकेट के लिए इब्राहिम जादरान के साथ 87 गेंद में 103 रन की साझेदारी निभाई। इन दोनों खिलाड़ियों ने लगातार दूसरे मुकाबले में शतकीय साझेदारी निभाई है।
पहली बार टी-20 विश्व कप के इतिहास में किसी सलामी जोड़ी ने लगातार 2 पारियों में ऐसा किया है।
रन
टी-20 विश्व कप में अफगानिस्तान का सबसे बड़ा स्कोर
गुरबाज द्वारा खेली गई 80 रन की पारी टी-20 विश्व कप के इतिहास में किसी भी अफगानिस्तान के बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।
गुरबाज ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है।
उन्होंने युगांडा क्रिकेट टीम के खिलाफ पिछले मुकाबले में 76 रन बनाए थे। इससे पहले ये रिकॉर्ड नजीबुल्लाह जादरान के नाम था। उन्होंने साल 2021 के टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के ही खिलाफ 73 रन की पारी खेली थी।
ज्यादा
टी-20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज
गुरबाज टी-20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2 मैच में 78 की औसत और 154.45 की स्ट्राइक रेट से 156 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से दोनों मुकाबले में अर्धशतक निकले हैं।
दूसरे स्थान पर USA क्रिकेट टीम के आरोन जोन्स हैं। उन्होंने 2 मैच में 196.96 की स्ट्राइक रेट से 130 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकला है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 94* रन रहा है।
करियर
कैसा रहा है गुरबाज का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
गुरबाज ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहला मुकाबला साल 2019 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 57 मैच खेले हैं और 57 पारियों में 26.87 की औसत और 139.52 की स्ट्राइक रेट से 1,532 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 1 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रन रहा है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 2 मैच की 2 पारियों में 43 की औसत से 86 रन बनाए हैं।