जानिए कब-कब पाकिस्तान क्रिकेट टीम पारी घोषित करने के बाद टेस्ट में हारी
बीते रविवार (25 अगस्त) को पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में हार मिली। रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने 10 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह बांग्लादेश की पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में पहली जीत है। दिलचस्प रूप से यह मैच पाकिस्तान पारी घोषित करने के बावजूद हारा है। आइए जानते हैं कब-कब पाकिस्तान की टीम पारी घोषित करने के बाद कोई टेस्ट हारी हैं।
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (रावलपिंडी)
पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 448/6 के स्कोर पर घोषित की थी। मेजबान टीम से सौद शकील (141) और मोहम्मद रिजवान (171*) ने शानदार शतक लगाए थे। जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 565 रन बनाते हुए बढ़त हासिल की। बांग्लादेश से मुशफिकुर रहीम ने बड़ा शतक (191) लगाया। दूसरी पारी में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम 146 पर सिमट गई। जवाब में 30 रन के छोटे से लक्ष्य को बांग्लादेश ने आसानी से हासिल किया।
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया (मेलबर्न)
दिसंबर 2016 में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली पारी 443/9 के स्कोर पर घोषित की थी। मुकाबले में अजहर अली ने दोहरा शतक (205*) लगाया था। जवाब में मेजबान टीम ने 624/8 के स्कोर पर पारी घोषित की थी। ऑस्ट्रेलिया से डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने शतक लगाए थे। पहली पारी के आधार पर पिछड़ने वाली पाकिस्तानी टीम दूसरी पारी पर 163 पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 18 रन से जीता था।
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया (मेलबर्न)
दिसंबर 1972-73 में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 441/5 के स्कोर पर पारी घोषित की थी। मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने 574/8 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित करते हुए बढ़त हासिल की। मुश्किल घड़ी में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 425 रन बनाते हुए 293 रन का लक्ष्य रखा। चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की दूसरी पारी में 200 रन पर ही ढेर हो गई।
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड (लाहौर)
अक्टूबर 1961 में लाहौर में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। उस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने अपनी पहली पारी जावेद बुर्की के शतक (138) की बदौलत 387/9 के स्कोर पर घोषित की थी। जवाब में इंग्लिश टीम 380 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 200 रन बनाए। आखिर में जीत के लिए मिले 209 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड ने हासिल किया था।