
टी-20 विश्व कप 2024: अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 84 रन से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 में एक और बड़ा उलटफेर हुआ है। टूर्नामेंट के 14वें मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 84 रन से हरा दिया।
अफगानिस्तान की यह टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है और न्यूजीलैंड को अपने पहले मैच में ही हार झेलनी पड़ी है।
बड़ी बात यह है कि अफगानिस्तान ने पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में न्यजीलैंड टीम को मात दी है।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
मैच का लेखा-जोखा
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उसका फैसला गलत साबित हुआ और पहले विकेट के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज (80) और इब्राहीम जादरान (44) ने 103 रन जोड़ दिए।
दोनों की शानदार पारियों के बदौलत अफगानिस्तान 20 ओवर में 159 रन बनाने में सफल रही।
जवाब में कीवी टीम को शुरुआती झटके लगे, जिससे वह उबर ही नहीं पाई और पूरी टीम सिर्फ 75 रन ही बना पाई। फजलहक फारूकी और राशिद खान ने 4-4 विकेट लिए।
जानकारी
न्यूजीलैंड के नाम जुड़ा यह शर्मनाक रिकॉर्ड
टी-20 विश्व कप में यह न्यूजीलैंड का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले वह साल 2014 में सिर्फ 60 रन पर ऑलआउट हो गए थे। फिन एलन पहले कीवी बल्लेबाज हैं, जो टी-20 विश्व कप में पहली गेंद पर ही पवेलियन लौट गए।
गेंदबाजी
अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने छोड़ी छाप
अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने मैच में कमाल का प्रदर्शन दिखाया। फारूकी ने लगातार दूसरे मुकाबले में घातक गेंदबाजी की और 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
वह इस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट (9) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। कप्तान राशिद ने भी अपना जलवा दिखाया और उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए। इस खिलाड़ी ने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन खर्च किए।
मोहम्मद नबी ने भी मैच में 2 विकेट झटके।
अर्धशतक
गुरबाज ने जड़ा टी-20 विश्व कप 2024 में लगातार दूसरा अर्धशतक
गुरबाज ने 56 गेंद में 80 रन बनाए। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने पवेलियन की राह दिखाई। उनके बल्ले से 5 चौके और 5 छक्के शानदार निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 142.86 की रही।
उन्होंने पहले विकेट के लिए जादरान के साथ 87 गेंद में 103 रन की साझेदारी निभाई। इन दोनों खिलाड़ियों ने लगातार दूसरे मुकाबले में शतकीय साझेदारी निभाई है।
पहली बार टी-20 विश्व कप के इतिहास में किसी सलामी जोड़ी ने लगातार 2 पारियों में ऐसा किया है।
राशिद
राशिद ने बनाया यह रिकॉर्ड
कप्तान के तौर पर राशिद ने टी-20 विश्व कप में सबसे शानदार आंकड़े दर्ज किए हैं। उनके अलावा सिर्फ डेनियल विटोरी और जीशान मकसूद ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने टी-20 विश्व कप में 4 विकेट हॉल अपने नाम किए थे।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में राशिद ने छठी बार 4 विकेट हॉल लिए हैं। उन्होंने अब तक 87 मुकाबले खेले हैं और 13.88 की औसत से 144 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/3 विकेट का रहा है। है।
स्कोर
गुरबाज ने बनाया टी-20 विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़ा स्कोर
गुरबाज द्वारा खेली गई 80 रन की पारी टी-20 विश्व कप के इतिहास में किसी भी अफगानिस्तान के बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।
गुरबाज ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है। उन्होंने युगांडा क्रिकेट टीम के खिलाफ पिछले मुकाबले में 76 रन बनाए थे।
इससे पहले ये रिकॉर्ड नजीबुल्लाह जादरान के नाम था। उन्होंने साल 2021 के टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के ही खिलाफ 73 रन की पारी खेली थी।
रिकॉर्ड
मुकाबले में ये रिकॉर्ड्स भी बने
गुरबाज और जादरान एक विश्व कप में 2 बार शतकीय साझेदारी निभाने वाली चौथी जोड़ी बन गई है।
उनसे पहले बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान (2021), रोहित शर्मा-विराट कोहली (2014) और एडम गिलक्रिस्ट-मैथ्यू हेडन (2007) ये कारनामा कर चुके हैं।
गुरबाज टी-20 विश्व कप के लगातार 2 मुकाबलों में 70+ का स्कोर बनाने वाले सिर्फ दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं।
उनसे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर (2021) ने यह कारनामा किया था।