इंग्लैंड बनाम श्रीलंका: मार्क वुड बची हुई टेस्ट सीरीज से बाहर, जोश हल को मिला मौका
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ बची हुई टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह सीरीज के पहले मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने उनकी जगह पर अनकैप्ड जोश हल को टीम में शामिल किया है। बता दें सीरीज का दूसरा टेस्ट 29 अगस्त से खेला जाना है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
ECB ने वुड की चोट पर दिया अपडेट
वुड को सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन चोट लग गई और वह अंतिम दिन गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। बाद में स्कैन से पता चला कि उनकी दाहिनी जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव है। ECB ने वुड की चोट पर ये अपडेट दिया। बता दें कि अपनी गति के लिए मशहूर वुड ने पहले टेस्ट में कुल 2 विकेट लिए थे। उन्होंने दोनों पारियों में 1-1 विकेट चटकाए थे।
पहली बार टेस्ट टीम में चुने गए जोश हल का प्रथम श्रेणी करियर
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश ने हाल ही में इंग्लैंड लायंस की ओर से श्रीलंका के खिलाफ टूर मैच खेला था। उस मुकाबले में उन्होंने कुल 5 विकेट चटकाए (3/30 और 2/44) थे। उन्होंने अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू पिछले साल किया था। उन्होंने अब तक 9 प्रथम श्रेणी मैचों में कुल 15 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 9 लिस्ट-A मैचों में 17 विकेट और 21 टी-20 मैचों में 24 विकेट लिए हैं।
ऐसी है इंग्लैंड की टीम
इंग्लैंड की टीम इस समय चोटिल खिलाड़ियों की समस्याओं से परेशान है। इंग्लैंड से बेन स्टोक्स और जैक क्रॉली चोट के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं है। स्टोक्स की गैरमौजूदगी में ओली पोप कप्तानी कर रहे हैं। इंग्लैंड की टीम: ओली पोप (कप्तान), गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जॉर्डन कॉक्स, बेन डकेट, जोश हल, डैन लॉरेंस, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, ओली स्टोन और क्रिस वोक्स।
इंग्लैंड ने सीरीज में बनाई हुई है बढ़त
इंग्लैंड ने पहले मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हराकर सीरीज में बढ़त बनाई हुई है। इंग्लिश टीम दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 29 अगस्त से 2 सितंबर तक आमने-सामने होगी। तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच लंदन के ओवल मैदान पर 6 सितंबर से 10 सितंबर तक खेला जाएगा।