टी-20 विश्व कप 2024: राशिद खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
टी-20 विश्व कप 2024 के 14वें मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और ऑलराउंडर राशिद खान ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। यह उनका टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर और विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। उनकी गेंदबाजी के कारण ही न्यूजीलैंड की टीम 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 75 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। आइए राशिद की गेंदबाजी और आंकड़े जानते हैं।
कैसी रही राशिद की गेंदबाजी?
राशिद ने 160 रन का लक्ष्य लेकर उतरी न्यूजीलैंड को 33 रन के कुल स्कोर पर केन विलियमसन (9) के रूप में चौथा झटका देते हुए अपने विकेटों का खाता खोला। इसके बाद उन्होंने परिस्थितियों को फायदा उठाते हुए ग्लेन फिलिप्स (18), मार्क चैपमैन (4) और माइकल ब्रेसवेल (0) को भी अपना शिकार बनाते हुए पवेलियन की राह दिखा दी। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 4.20 की इकॉनमी से महज 17 रन खर्च कर ये सफलताएं हासिल की।
राशिद ने बनाया यह रिकॉर्ड
कप्तान के तौर पर राशिद ने टी-20 विश्व कप में सबसे शानदार आंकड़े दर्ज किए हैं। उनके अलावा सिर्फ न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर डेनियल विटोरी और जीशान मकसूद ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने टी-20 विश्व कप में 4 विकेट हॉल अपने नाम किए थे।
कैसा रहा है राशिद का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
राशिद ने साल 2015 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। वह अब तक 86 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 14.16 की औसत और 6.04 की इकॉनमी से 140 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। इसी तरह वह 50 पारियों में 14.46 की औसत और 128.98 की स्ट्राइक रेट से 405 रन भी बना चुके हैं।