Page Loader
टेस्ट क्रिकेट: एक ही मुकाबले में दोहरा शतक और 5 विकेट झटकने वाले खिलाड़ियों पर नजर
पाकिस्तान के मुश्ताक मोहम्मद ने 1973 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने के साथ चटकाए थे 5 विकेट (तस्वीर: फाइल एक्स/@ICC)

टेस्ट क्रिकेट: एक ही मुकाबले में दोहरा शतक और 5 विकेट झटकने वाले खिलाड़ियों पर नजर

Aug 25, 2024
05:35 pm

क्या है खबर?

टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में कई बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिले हैं, लेकिन कुछ कारनामे सदी में एक या दो बार ही देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक कारनामा टेस्ट मैच में एक खिलाड़ी द्वारा दोहरा शतक लगाने और 5 विकेट लेने का है। साल 1877 में खेले गए पहले टेस्ट से आज तक केवल 2 बार ही यह कारनामा हो पाया है। ऐसे में आइए उन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।

#1

डेनिस एटकिंसन (1955)

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेनिस एटकिंसन ने 1955 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ यह कारनामा किया था। सीरीज के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 668 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में एटकिंसन (219) के दोहरे शतक की मदद से 510 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 249 रन पर सिमटी। वेस्टइंडीज से एटकिंसन ने 5/56 विकेट झटके थे। वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 264/6 रन बनाए और मैच ड्रॉ हो गया।

#2

मुश्ताक मोहम्मद (1973)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मुश्ताक मोहम्मद ने 1973 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। सीरीज के दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने पहली पारी में मुश्ताक (201) के दोहरे शतक से 507/6 का स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 156 और दूसरी पारी 185 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में मुश्ताक ने 49 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इस तरह पाकिस्तान ने पारी और 166 रन से मैच जीत लिया।