दूसरा टी-20: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में बाबर आजम की टीम को 7 विकेट से जीत मिली है।
इसी के साथ 5 मैच की सीरीज में टीम ने 1-0 की बढ़त ले ली है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 18.1 ओवर में सिर्फ 90 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान ने 12.1 ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
आइए पूरे मुकाबले पर एक नजर डाल लेते हैं।
लेखा-जोखा
मैच का लेखा-जोखा
पाकिस्तान ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
उनका यह फैसला सही साबित हुआ और न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज मुकाबले में 20 से ज्यादा रन नहीं बना पाया। सबसे बड़ी पारी मार्क चैपमैन (20) ने खेली।
पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।
जवाब में पाकिस्तान को भी शुरुआती झटके लगे, लेकिन मोहम्मद रिजवान (45) की शानदार पारी ने टीम को आसान जीत दिला दी।
गेंदबाजी
कमाल की रही पाकिस्तान की गेंदबाजी
पाकिस्तान के लिए शाहीन ने 3.1 ओवर गेंदबाजी की और 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। नसीम शाह ने 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट लिया।
काफी लंबे समय बाद वापसी कर रहे मोहम्मद आमिर ने 3 ओवर में 13 रन खर्च किए और उन्हें भी 2 सफलता मिली।
अबरार अहमद ने 4 ओवर में 15 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए। शादाब खान ने भी 3 ओवर में 15 रन खर्च किए और 2 विकेट लिए।
रिकॉर्ड
रिजवान ने बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड
रिजवान ने पारी का 19वां रन बनाते ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3,000 रन पूरे कर लिए। वह सबसे तेज यह आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
रिजवान ने 92वें मैच की 79वीं पारी में 3,000 टी-20 रन पूरे किए हैं।
उन्होंने इस मामले में विराट कोहली और पाकिस्तानी कप्तान बाबर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दोनों ने 81-81 पारी में यह आंकड़ा छुआ था।
रिजवान ने अपनी 45 रन की पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया।
बल्लेबाज
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3,000 रन बनाने वाले 8वें बल्लेबाज
रिजवान टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के 8वें बल्लेबाज बने हैं।
इस प्रारूप में 3,000 रन पूरे करने वाले अन्य बल्लेबाजों में कोहली (4,037), रोहित शर्मा (3,974), बाबर (3,712), मार्टिन गुप्टिल (3,531), पॉल स्टर्लिंग (3,491), आरोन फिंच (3,120), और डेविड वार्नर (3,099) का नाम शामिल है।
इस साल की शुरुआत में रिजवान ने विकेटकीपर के रूप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में जोस बटलर (2,753) को पीछे छोड़ा था।