Page Loader
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: मोहम्मद रिजवान सबसे तेज 3,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
मोहम्मद रिजवान ने टी-20 क्रिकेट में अपने नाम किया यह बड़ा रिकॉर्ड (तस्वीर: एक्स/@ICC)

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: मोहम्मद रिजवान सबसे तेज 3,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

Apr 20, 2024
11:06 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शनिवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने मैच में नाबाद 45 रन की पारी खेली। इसके दम पर पाकिस्तान ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली। अपनी पारी का 19वां रन बनाते ही उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3,000 रन पूरे हो गए। वह सबसे तेज यह आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज हैं।

जानकारी

रिजवान ने तोड़ा कोहली और बाबर का रिकॉर्ड

रिजवान ने 92वें मैच की 79वीं पारी में अपने 3,000 टी-20 रन पूरे किए हैं। उन्होंने इस मामले में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दोनों ने 81-81 पारी में यह आंकड़ा छुआ था।

उपलब्धि

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3,000 रन बनाने वाले 8वें बल्लेबाज

रिजवान टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के 8वें बल्लेबाज बने हैं। इस प्रारूप में 3,000 रन पूरे करने वाले अन्य बल्लेबाजों में कोहली (4,037), रोहित शर्मा (3,974), बाबर (3,712), मार्टिन गुप्टिल (3,531), पॉल स्टर्लिंग (3,491), आरोन फिंच (3,120), और डेविड वार्नर (3,099) का नाम शामिल है। इस साल की शुरुआत में रिजवान ने विकेटकीपर के रूप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में जोस बटलर (2,753) को पीछे छोड़ा था।

करियर

कैसा रहा है रिजवान का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर? 

रिजवान ने 2015 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक 92 मैचों की 79 पारियों लगभग 49.61 की औसत के साथ 3,026 रन बनाए हैं। उनकी औसत कम से कम 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में कोहली (51.75) के बाद दूसरी सर्वाधिक है। वह अब तक 1 शतक और 26 अर्धशतक जड़ चुके हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 104 रन है।उन्होंने 2,800 से अधिक रन विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में बनाए हैं।