टी-20 सीरीज: न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का कैसा रहा है प्रदर्शन?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 18 अप्रैल (गुरुवार) से 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज हो रहा है। पाकिस्तान की टीम की कमान एक बार फिर बाबर आजम के हाथ में होगी। प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में माइकल ब्रेसवेल की कप्तानी में कीवी टीम खेलते हुए नजर आएगी। बाबर को शाहीन अफरीदी की जगह टीम का कप्तान बनाया गया है। ऐसे में आइए न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 44 से ज्यादा की औसत से रन बनाते हैं बाबर
बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2018 में खेला था। उन्होंने अब तक 21 मुकाबले खेले हैं और इसकी 20 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 755 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 44.41 और स्ट्राइक रेट 130.84 की रही है। उनके बल्ले से 1 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं। बाबर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 101* रन रहा है। बाबर ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन इसी टीम के खिलाफ बनाए हैं।
इस साल 2024 अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं बाबर
साल 2024 में बाबर ने 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इसकी 5 पारियों में उन्होंने 42.60 की औसत और 142.00 की स्ट्राइक रेट से 213 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 66 रन रहा है। साल 2023 में बाबर ने 5 मुकाबले खेले थे। इसकी 4 पारियों में उन्होंने 146.06 की स्ट्राइक रेट के साथ 130 रन बनाए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 101* रन रहा था।
बाबर का बतौर कप्तान बल्ले से प्रदर्शन
29 साल के बाबर ने बतौर कप्तान 20 टेस्ट मैचों में 50.79 की औसत से 1,727 रन बनाए हैं। इसमें 4 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। बतौर कप्तान 43 वनडे क्रिकेट मैचों में उन्होंने 60.76 की औसत से 2,370 रन बनाए हैं। उन्होंने 8 शतक और 17 अर्धशतक जड़े हैं। कप्तान के रूप में 71 टी-20 क्रिकेट मैचों में उन्होंने 37.84 की औसत से 2,196 रन बनाए हैं। उन्होंने 3 शतक और 20 अर्धशतक जमाए हैं।
कप्तान के तौर पर बाबर के नाम है ये रिकॉर्ड्स
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तान के रूप में बाबर के 2,195 रन बनाए हैं। उनसे आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच (2,236) हैं जो क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। बाबर के नाम इस प्रारूप में कप्तान के रूप में संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक भी (3) है। इसके अलावा टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बाबर 50+ का स्कोर 23 बार बना चुके हैं। यह किसी भी कप्तान द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा 50+ का स्कोर है।