IPL 2021 नीलामी: ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच को नहीं मिला कोई खरीददार
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 की नीलामी में अनसोल्ड रहे हैं। नीलामी के लिए फिंच एक करोड़ रूपये के बेस प्राइस में उपलब्ध थे। हालांकि, किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन पर दिलचस्पी नहीं दिखाई। बता दें पिछले सीजन में फिंच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का प्रतिनिधित्व कर रहे थे और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे।
पिछले सीजन में फिंच का प्रदर्शन
आरोन फिंच को RCB ने IPL 2020 के लिए 4.4 करोड़ में खरीदा था। पिछले सीजन में वह RCB के लिए चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। हालांकि, फिंच की धीमी स्ट्राइक रेट लगातार टीम के लिए चिंता का विषय रही थी। IPL 2020 में फिंच ने 12 मैचों में 22.33 की औसत और 111 के स्ट्राइक रेट से 268 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 52 के बेस्ट स्कोर के साथ एक अर्धशतक भी लगाया था।
ऐसा रहा है फिंच का IPL करियर
अपने IPL करियर में फिंच ने अब तक 87 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25.70 की औसत और 127.70 के स्ट्राइक रेट से 2,005 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 88* के उच्चतम स्कोर के साथ 14 अर्धशतक भी लगाए हैं।
RCB द्वारा रिलीज किए जाने का संभावित कारण
RCB ने युवा सलामी बल्लेबाज जोश फिलिपे को रिटेन किया है। टीम प्रबंधन उन्हें भविष्य की योजनाओं में शामिल कर रही है। वह फिंच के कवर के रूप में टीम के पास उपयुक्त विकल्प हैं। दूसरी तरफ फिंच ने अपने पिछले तीन सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। दरअसल फिंच IPL में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं, जो कि उन्हें रिलीज किए जाने के प्रमुख कारणों में से एक है।
अब तक आठ टीमों से खेल चुके हैं फिंच
धाकड़ सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच अब तक IPL में आठ टीमों से खेल चुके हैं। वह मुंबई इंडियंस की ओर से 2015 में IPL विजेता टीम के सदस्य रहे हैं।