Page Loader
IPL 2021 नीलामी: तमिलनाडु के शाहरुख खान को पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा

IPL 2021 नीलामी: तमिलनाडु के शाहरुख खान को पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा

Feb 18, 2021
07:06 pm

क्या है खबर?

तमिलनाडु के बल्लेबाज शाहरुख खान को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के लिए पंजाब किंग्स ने अपने साथ शामिल किया है। 25 वर्षीय शाहरुख को पंजाब ने 5.25 करोड़ रुपये की धनराशि में खरीदा है। वह IPL 2021 की नीलामी में बीस लाख के बेस प्राइस में उपलब्ध थे। उनको खरीदने के लिए पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी आमने-सामने थी, जिसमें अंततः पंजाब ने बाजी मारी। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।

प्रदर्शन

सैयद मुश्ताक अली में शाहरुख ने किया था प्रभावित

शाहरुख IPL 2021 में पंजाब किंग्स के लिए एक महत्वपूर्ण फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने हाल ही समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु की ओर से सबको प्रभावित किया था। बड़ौदा के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उन्होंने सात गेंदों में 18 रन बनाए थे। इससे पहले हिमाचल प्रदेश के खिलाफ शाहरुख ने नाबाद 40 रन बनाए थे और अपनी टीम को पांच विकेट से जीत दिलवाई थी।

जानकारी

ऐसा रहा है टी-20 करियर

अपने टी-20 करियर में शाहरुख ने 31 मैचों में 40* के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 293 रन बनाए हैं। इस बीच उनका औसत 18.31 का है। इसके अलावा उन्होंने तमिलनाडु के लिए 20 लिस्ट-A और पांच प्रथम श्रेणी मैचों में भी भाग लिया है।

IPL 2021

पंजाब में मैच फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं शाहरुख

पिछले सीजन में पंजाब प्ले-ऑफ में अपनी जगह नहीं बना सकी थी और लीग स्टेज के छह मैच जीतकर अंक तालिका में छठे स्थान पर रही थी। पंजाब ने लीग स्टेज के कुछ मैच बड़े करीबी अंतर से हारे थे। टीम में मैक्सवेल मैच फिनिशर की भूमिका नहीं निभा सके थे। ऐसे में शाहरुख खान के पास IPL में अच्छा मौका होगा। बता दें शाहरुख मुश्ताक अली में भी मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए दिखे थे।