भारत बनाम इंग्लैंड: दूसरे टेस्ट का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत सभी जरुरी बातें
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट 13 फरवरी से चेन्नई में खेला जाना है। पहला टेस्ट जीतकर बढ़त बना चुकी इंग्लिश टीम दूसरे मैच में भी अपना प्रदर्शन बरकरार रखना चाहेगी। दूसरी तरफ भारतीय टीम अपनी पिछली गलतियों से सबक लेकर पलटवार करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। आइए जानें दूसरे टेस्ट का प्रीव्यू, ड्रीम 11 और टीवी इन्फो।
ऐसी हो सकती है इंग्लैंड की टीम
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अनफिट हैं और दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर रोटेशन नीति के तहत स्वदेश लौट गए हैं, उनकी जगह बेन फॉक्स विकेटकीपिंग करेंगे। बेस ओर लीच की स्पिन जोड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया है, ऐसे में मोईन अली दूसरे मैच से भी बाहर बैठ सकते हैं। संभावित एकादश: सिबली, बर्न्स, रूट (कप्तान), लॉरेंस, पोप, फॉक्स (विकेटकीपर), स्टोक्स, बेस, एंडरसन, लीच और ब्रॉड।
भारतीय टीम में हो सकते हैं ये बदलाव
पहले टेस्ट में शाहबाज नदीम और वाशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजी में निराश किया है। हालांकि, सुंदर ने बल्ले से प्रभावित किया है। दूसरी तरफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले चोटिल होने वाले अक्षर पटेल अब फिट हैं। ऐसे में उन्हें दूसरे टेस्ट में चुना जा सकता है। वहीं लम्बे समय से बैंच पर बैठे कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: रोहित, शुभमन, पुजारा, कोहली (कप्तान), रहाणे, पंत (विकेटकीपर), सुंदर/अक्षर, कुलदीप, अश्विन, इशांत और बुमराह।
चेपक के कुछ दिलचस्प आंकड़े
भारत और इंग्लैंड के बीच इस मैदान में दस मैच हुए हैं, जिसमें से पांच में भारत, जबकि चार में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है। वर्तमान टीम में शामिल विराट कोहली (205) इस मैदान पर सबसे अधिक रन बनाने वाले वर्तमान भारतीय बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड के लिए कप्तान रूट (352) वर्तमान समय में इस मैदान पर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रविंद्र जडेजा (15) इस मैदान पर सबसे अधिक विकेट लेने वाले वर्तमान भारतीय गेंदबाज हैं।
दूसरे टेस्ट में बन सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स
दूसरे टेस्ट में 17 रन और बनाते ही पुजारा (6,199) पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (6,215) को पीछे छोड़कर नौवें सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। 99 रन और बनाते ही कप्तान कोहली (7,401) टेस्ट करियर में 7,500 रनों के आंकड़े को छू लेंगे। अगर स्टुअर्ट ब्रॉड (517) दूसरा टेस्ट खेलते हैं तो वह वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कर्टनी वाल्श (519) को पीछे छोड़कर तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन सकते हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋषभ पंत। बल्लेबाज: जो रूट (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली और डॉम सिबली। ऑलराउंडर्स: आर अश्विन और बेन स्टोक्स। गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, डॉम बेस और जैक लीच। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 13 फरवरी (शनिवार) से चेन्नई में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 09:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।