भारत बनाम इंग्लैंड: दूसरे टेस्ट में बन सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स
क्या है खबर?
पहला टेस्ट जीतकर मेहमान इंग्लैंड टीम ने सीरीज की उम्दा शुरुआत की है। दूसरी तरफ कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है।
दूसरे टेस्ट की शुरुआत 13 फरवरी से चेन्नई में ही होनी है, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट हासिल करने के लिहाज से महत्वपूर्ण रहने वाला है।
दूसरे टेस्ट में कुछ अहम रिकार्ड्स बन सकते हैं।
आइए उन पर एक नजर डालते हैं।
विराट कोहली
7,500 रनों के आंकड़े को छू सकते हैं कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 53.24 की औसत से 7,401 रन बनाए हैं।
कोहली को टेस्ट में 7,500 रनों के आंकड़े को छूने के लिए 99 और रनों की जरूरत है।
यह मुकाम हासिल करने वाले कोहली केवल छठे भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं।
अगर कोहली दूसरे टेस्ट में शतक लगाते हैं, तो वह हाशिम अमला और माइकल क्लार्क के 28 टेस्ट शतकों की बराबरी कर लेंगे।
भारतीय बल्लेबाज
रहाणे और पुजारा हासिल कर सकते हैं ये मुकाम
भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (6,199) अपने टेस्ट करियर में रन बनाने के मामले में मोहम्मद अजहरुद्दीन (6,215) को पीछे छोड़ सकते हैं।
ऐसा करते ही पुजारा टेस्ट में भारत की ओर से नौवें सबसे बड़े स्कोरर बन जाएंगे।
इस बीच 28 रन और बनाते ही अजिंक्य रहाणे (4,472) टेस्ट में 4,500 रनों के आंकड़े को छू लेंगे और ऐसा करने वाले केवल 14वें भारतीय क्रिकेटर बन सकते हैं।
इंग्लिश गेंदबाज
ब्रॉड और एंडरसन छू सकते हैं ये उपलब्धि
दिग्गज गेंदबाज एंडरसन ने अब तक 26.49 की औसत से 611 विकेट लिए हैं।
दूसरे टेस्ट में एंडरसन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में अनिल कुंबले (619) को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर आ सकते हैं।
अगर ब्रॉड (517) दूसरा टेस्ट खेलते हैं तो उनके पास वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कर्टनी वाल्श (519) को पीछे छोड़कर तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बनने का मौका होगा।
जो रूट
रूट टेस्ट में बन सकते हैं सबसे सफल इंग्लिश कप्तान
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कुल 47 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का नेतृत्व किया है।
वह इस समय माइकल वॉन के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 26 टेस्ट जीतने वाले इंग्लैंड के कप्तान हैं।
अगर उनकी कप्तानी में इंग्लैंड 13 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में जीत हासिल कर लेती है, तो वह टेस्ट प्रारूप में इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तान हो जाएंगे।
डाटा
स्ट्रॉस के शतकों की बराबरी कर सकते हैं रूट
रूट ने अपने टेस्ट करियर में 20 शतक लगाए हैं। वह एक शतक और लगाते ही एंड्रयू स्ट्रॉस के 21 टेस्ट शतकों की बराबरी कर लेंगे। दूसरी तरफ वह एक अर्धशतक और बनाते ही अपने 50 अर्धशतक पूरा कर लेंगे।