BCCI के अनुरोध के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे नटराजन, तमिलनाडु ने किया रिलीज
भारतीय तेज गेंदबाज टी नटराजन 20 फरवरी से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु की टीम में शामिल थे। इसके अलावा वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की योजनाओं में भी शामिल हैं। ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन के अनुरोध के बाद नटराजन को तमिलनाडु की टीम से रिलीज कर दिया गया है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
नटराजन को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए चाहता है BCCI
तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) के पूर्व सचिव काशी विश्वनाथन ने बताया कि BCCI नटराजन को बैंगलोर में अभ्यास करवाना चाहता है। उन्होंने क्रिकबज को बताया, "हमें लिखित में अनुरोध नहीं मिला है, लेकिन टीम प्रबंधन चाहता है कि नटराजन बैंगलोर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (NCA) में अभ्यास करके सीरीज की तैयारी कर सकें। सचिव इस बात पर नजरें बनाए हुए हैं और TNCA इस पर सही निर्णय लेगा।"
हमने नटराजन को रिलीज कर दिया है- TNCA
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नटराजन को तमिलनाडु की 20 सदस्यीय टीम से रिलीज कर दिया गया है। TNCA के सचिव एस रामासामी ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने इस बारे में कहा, "भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और टीम प्रबंधन गेंदबाज को तरोताजा चाहते हैं। यह देश की ओर से खेलने का सवाल है, इसलिए हम ऐसा करने के लिए तैयार हैं। हमने नटराजन को रिलीज कर दिया है।"
नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किया था अंतरराष्ट्रीय डेब्यू
नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे, टी-20 और टेस्ट में डेब्यू किया और वह एक ही दौरे में खेल के तीनों प्रारूपों में डेब्यू करने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी बने थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इकलौते वनडे में उन्होंने 70 रन देकर दो विकेट लिए थे। इसके बाद उन्होंने तीन टी-20 मैचों में 3/30 के बेस्ट प्रदर्शन और 6.91 के इकॉनमी रेट के साथ छह विकेट लिए हैं। इकलौते टेस्ट में उन्होंने तीन विकेट लिए हैं।
अब सिर्फ एक बार ही क्वारंटाइन होंगे नटराजन
टीम प्रबंधन के अनुरोध के पीछे यह सोच है कि नटराजन को तमिलनाडु की टीम से रिलीज होने से तरोताजा रह सकेंगे। अगर वह घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं तो उन्हें पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी और दूसरी बार भारतीय टीम के बायो बबल में प्रवेश करने से पहले क्वारंटाइन होना पड़ता। बता दें चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच 12 मार्च से लिमिटेड ओवर सीरीज अहमदाबाद और पुणे में खेली जानी है।
ऐसी है अन्य चोटिल खिलाड़ियों की स्थिति
इस बीच रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्ट स्क्वाड में शामिल केएल राहुल, केवल तीसरे टेस्ट से चयन के लिए उपलब्ध हो सकेंगे। उन्हें टीम का हिस्सा बनाया गया है, ताकि वह बायो-बबल में रह सकें। उनके फरवरी के मध्य तक ही फिट होने की उम्मीद है। दूसरी तरफ हनुमा विहारी, उमेश यादव और मोहम्मद शमी की स्थिति में ज्यादा सुधार नहीं हुआ है और जानकारी यह है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ कोई भी टेस्ट नहीं खेल पाएंगे।
जडेजा पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर- रिपोर्ट
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पहले दो मैचों की टीम घोषित होते समय उम्मीद की जा रही थी कि जडेजा अंतिम दो टेस्ट के लिए फिट हो जाएंगे। हालांकि, जडेजा की रिकवरी में उम्मीद से अधिक समय लग रहा है और इसी कारण उनके टेस्ट सीरीज के लिए फिट होने की संभावना लगभग खत्म हो गई है। लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए भी उनके फिट होने पर संशय है।