
IPL 2021 नीलामी: उमेश यादव को दिल्ली कैपिटल्स ने एक करोड़ रुपये में खरीदा
क्या है खबर?
भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की ओर से खेलते दिखेंगे। उमेश को DC ने उनके बेस प्राइस एक करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा है।
पिछले तीन सीजनों से वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेल रहे थे, लेकिन इस सीजन की नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया था।
नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
पिछला सीजन
पिछले सीजन उमेश ने खेले थे केवल दो मैच
उमेश को 2018 IPL की नीलामी में RCB ने 4.2 करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा था। RCB के लिए उमेश ने तीन सीजन खेले, लेकिन पिछला सीजन उनके लिए काफी निराशाजनक रहा।
टीम के प्ले-ऑफ तक जाने के बावजूद उन्हें केवल दो मैच खेलने का मौका मिला था। इन दो मैचों में उमेश ने कुल सात ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 83 रन खर्च करते हुए कोई विकेट हासिल नहीं किया था।
जानकारी
ऐसा रहा है उमेश का IPL करियर
2010 से लगातार IPL खेल रहे उमेश अब तक 121 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने IPL में 119 विकेट हासिल किए हैं और उनकी इकॉनमी 8.51 की रही है। वह लीग में 10वें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
रिलीज होने का कारण
रिलीज किए जाने का संभावित कारण
RCB के पास मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी के रूप में दो युवा तेज गेंदबाज हैं जो लगातार दो सीजन से काफी अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। इकॉनमी के मामले में उमेश ने लगातार निराश किया है।
सैनी और सिराज के साथ RCB अपना गेंदबाजी आक्रमण बनाना चाहती है और इसी कारण उन्होंने उमेश को रिलीज किया है। हर्षल पटेल के रूप में एक ऑलराउंडर को भी ट्रेड किया गया था।