राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटाएगा विश्व हिंदू परिषद, 15 जनवरी से देशव्यापी अभियान
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए देशभर में लोगों से चंदा जुटाया जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इसकी जिम्मेदारी राम मंदिर आंदोलन में सबसे आगे रहे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की सहयोगी शाखा विश्व हिंदू परिषद (VHP) को सौंपी है। ऐसे में VHP ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है और आगामी 15 जनवरी से 27 फरवरी तक देशभर में चंदा संग्रहण अभियान शुरू करने का निर्णय किया है।
गत 5 अगस्त को रखी गई थी मंदिर की आधारशिला
बता दें कि गत 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, RSS प्रमुख मोहन भागवत सहित अन्य नेताओं ने राम मंदिर की आधारशिला रखी थी। यह मंदिर दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हिंदू मंदिर होगा। मंदिर के नए डिजाइन के हिसाब से मंदिर की ऊंचाई 161 फीट, चौड़ाई 235 फीट और लंबाई 360 फीट होगी। पहले यह क्रमश: 141 फीट, 160 फीट और 280 फीट होनी थी। नागर शैली में बनने वाले इस मंदिर के गर्भगृह के पास पांच गुबंद होंगे।
देशभर के 5.25 लाख गांवों का दौरा करेंगे VHP कार्यकर्ता
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार VHP के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि चंदा संग्रहण अभियान के तहत देशभर में 5.25 लाख गांवों को कवर किया जाएगा। इसके लिए पांच-पांच लोगों की टीमे सभी गांवों में जाकर लोगों से मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्र करेगी। उन्होंने बताया कि पूरा चंदा पारदर्शी तरीके से एकत्र किया जाएगा। चंदा एकत्र करने वाली टीमों को 48 घंटों में राशि बैंक खातों में जमा करानी होगी।
चेक के जरिए लिया जाएगा 20,000 से अधिक का चंदा
आलोक कुमार ने बताया कि VHP के कार्यकर्ता देशभर में दौरा कर 20,000 से कम का चंदा नकद और उससे अधिक का चंदा चेक के द्वारा एकत्र करेंगे। टीमें लोगों से एकत्र किए गए चंदे को VHP द्वारा निर्धारित बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के खातों में जमा कराएगी। अभियान पूरा होने के बाद एकत्र की गई संपूर्ण चंदा राशि को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते में भेजा जाएगा।
VHP के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने की शांति बनाए रखने की अपील
आलोक कुमार ने कहा, "भारत के सभी लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को शांति से स्वीकार कर लिया है। भगवान राम किसी के भी खिलाफ नहीं थे। ऐसे में मैं अपने कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।" उन्होंने आगे कहा, "अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार एक मंदिर और एक मस्जिद दोनों का निर्माण किया जा रहा है। ऐसे में इस काम को पूरी शांति के साथ किया जाना चाहिए।"
चंदा संग्रहण में लगेंगे 40 लाख कार्यकर्ता
VHP के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने बताया कि संगठन की ओर से धनराशि इकट्ठा करने की कवायद के तहत 5.23 लाख गांवों में रहने वाले 65 करोड़ हिंदुओं से संपर्क करने के लिए कुछ 40 लाख स्वयंसेवकों को तैनात किया जाएगा।
मंदिर ट्रस्ट को अब तक मिला 100 करोड़ रुपये का चंदा
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव महाराज ने बताया कि निर्माण कार्य जारी है और विशेषज्ञ मंदिर की मजबूत नींव को लेकर काम कर रहे हैं। पूरे राम मंदिर क्षेत्र का निर्माण होने में 1100 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। उन्होंने बताया कि अब तक ट्रस्ट को मंदिर निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये का ऑनलाइन चंदा मिल चुका है। ऐसे में अब ट्रस्ट लोगों से घर-घर संपर्क कर चंदा जुटाने की कवायद में जुटा है।