वनडे विश्व कप 2023: भारत के लिए प्रत्येक संस्करण में इन खिलाड़ियों में बनाए सर्वाधिक रन
क्रिकेट के सबसे बड़े आयोजन वनडे विश्व कप 2023 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमें ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे से टकराती हुई नजर आएंगी। भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी हमेशा से ही काफी मजबूत रही है। जाहिर है वनडे विश्व कप के प्रत्येक संस्करण में भी भारतीय ने गहरी छाप छोड़ी होगी। आइए प्रत्येक संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
1975 और 1979 संस्करण
1975: वनडे विश्व कप के पहले संस्करण में भारत के लिए पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का प्रदर्शन सबसे बढ़िया रहा था। गावस्कर ने उस संस्करण के 3 मैचों में 113.00 की औसत और 41.24 की स्ट्राइक रेट से 113 रन बनाए थे। 1979: दूसरे विश्व कप में भारत की ओर से गुंडप्पा विश्वनाथ सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 3 मैचों में 35.33 की औसत से 106 रन बनाए थे। गावस्कर (89) दूसरे नंबर पर रहे थे।
1983 और 1987 संस्करण
1983: भारत ने पहली बार कपिल देव की कप्तानी में वनडे विश्व कप का खिताब जीता था। उस संस्करण में कप्तान कपिल ने बल्ले से कमाल करते हुए 8 मैचों में 60.50 की औसत से 303 रन बनाए थे। इसमें उनके जिम्बाब्वे के खिलाफ 175* रन की पारी भी शामिल थी। 1987: विश्व कप के चौथे संस्करण में भारत के लिए गावस्कर ने 7 मैचों में 50.00 की औसत से 300 रन बनाए थे।
1992 और 1996 संस्करण
1992: भारत की ओर से इस संस्करण में पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 8 मैचों में 47.42 की औसत और 78.11 की स्ट्राइक रेट से 332 रन बनाए थे। 1996: भारत के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारत की संयुक्त मेजबानी में आयोजित हुए इस विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाए थे। उन्होंने 7 मैचों में 87.16 की औसत से 523 रन जमा डाले थे। दूसरे नंबर पर मार्क वॉ (484) थे।
1999 और 2003 संस्करण
1999: इस संस्करण में भारत के पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान में हेड कोच राहुल द्रविड़ अग्रणी बल्लेबाज थे। उन्होंने 8 मैचों में 65.85 की औसत और 85.52 की स्ट्राइक रेट से 461 रन बनाए थे। भारत के सौरव गांगुली (379) तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे। 2003: भारत के फाइनल तक के सफर में तेंदुलकर टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 11 मैचों में 61.18 की औसत से 673 रन बनाए थे।
2007 और 2011 संस्करण
2007: भारत की ओर से विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस संस्करण में भारत के अग्रणी बल्लेबाज थे। उन्होंने 3 मैचों में 54.66 की औसत और 117.98 की स्ट्राइक रेट से 164 रन बनाए थे। 2011: भारत ने 28 साल बाद अपना दूसरा वनडे विश्व कप खिताब जीता था। इस सफर में तेंदुलकर का बल्ले से अहम योगदान रहा था। उन्होंने 9 मैचों में 62.50 की औसत और 90.74 की स्ट्राइक रेट से 482 रन बनाए थे।
2015 और 2019 संस्करण
2015: इस संस्करण ने भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कमाल किया था। धवन ने 8 मैचों में 51.50 की औसत और 91.75 की स्ट्राइक रेट से 412 रन बनाए थे। 2019: पिछले विश्व कप में कप्तान रोहित शर्मा सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 9 मैचों में 81.00 की औसत और 98.33 की स्ट्राइक रेट से 648 रन बनाए थे। रोहित ने उस संस्करण में 5 शतक भी जमाए थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
यह पहली बार है जब वनडे विश्व कप का आयोजन पूर्व रूप से भारतीय सरजमीं पर हो रहा है। इससे पूर्व भारत ने 2 बार वनडे विश्व कप (1996 और 2011) की सह मेजबानी की थी।