
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: तीसरे वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार को राजकोट में खेला जाएगा।
मेजबान भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है और सीरीज अपने नाम कर चुकी है। आगामी वनडे विश्व कप 2023 की तैयारी के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह आखिरी वनडे मुकाबला होगा।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
भारत
इस टीम के साथ उतर सकता है भारत
तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव की वापसी हो रही है।
शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर को इस मुकाबले से आराम दिया गया है। जसप्रीत बुमराह यह मुकाबला खेल सकते हैं।
संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया
इस संयोजन के साथ उतर सकता है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाई है। डेविड वार्नर के फॉर्म को छोड़ दें तो टीम के लिए और कुछ भी अच्छा नहीं हुआ है।
गेंदबाजों ने तो पूरी सीरीज में निराश किया है। आखिरी वनडे में मिचेल स्टार्क की टीम में वापसी हो सकती है।
संभावित एकादश: डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड और एडम जैम्पा।
हेड टू हेड
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 148 बार भिड़ंत हो चुकी है। भारतीय टीम इनमें से 56 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त बनाते हुए 82 मैच जीते हैं।
इस बीच, 10 मैच बेनतीजा भी रहे हैं।
भारत की सरजमीं पर दोनों के बीच अब तक 69 मैच खेले गए हैं। यहां भारत ने 32 मैच जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ने भी 32 मैच जीते हैं, जबकि 5 में बेनतीजा रहे।
नजर
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
ईशान ने पिछले 10 मुकाबलों में 46.29 की औसत से 324 रन बनाए हैं।
वार्नर ने पिछले 8 मुकाबलों में 41.75 की औसत से 334 रन अपने नाम किए हैं।
कुलदीप के नाम पिछले 7 मैच में 3.55 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट है, वहीं जैम्पा ने पिछले 9 मैच में 15 विकेट झटके हैं।
श्रेयस ने पिछले मैच में शतक लगाया था और राहुल के बल्ले से पिछले दोनों मैच में अर्धशतक निकले हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: केएल राहुल।
बल्लेबाज: स्टीव स्मिथ (कप्तान), विराट कोहली और डेविड वार्नर।
ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या, कैमरून ग्रीन और मिचेल मार्श।
गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, मोहम्मद शमी, एडम जैम्पा और मोहम्मद शमी (उपकप्तान)।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मैच 27 सितंबर (बुधवार) को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम राजकोट में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से कलर्स सिनेप्लेक्स और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।