
तीसरा वनडे: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 353 रन का लक्ष्य, मार्श-स्मिथ ने खेली उम्दा पारियां
क्या है खबर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में शनिवार को राजकोट में आमने-सामने हैं।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 352 रन बनाते हुए अपनी ताकत दिखाई।
कंगारू टीम की ओर से मिचेल मार्श सर्वाधिक 96 रन बनाने में कामयाब रहे। दूसरी ओर, भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।
आइए ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद शानदार रही और पहले विकेट के लिए डेविड वार्नर और मार्श ने 49 गेंदों में 78 रन जोड़े।
इसके बाद दूसरे विकेट के लिए स्टीव स्मिथ और मार्श ने 119 गेंदों में 137 रन जोड़ते हुए टीम को मजबूती से आगे बढ़ाया।
स्मिथ और मार्श दोनों की दुर्भाग्यशाली रहे और एक बेहतर अवसर के बावजूद शतक जमाने से चूके गए।
इसके अलावा मार्नस लाबुशेन (72) ने उपयोगी पारी खेलकर टीम के लिए आवश्यक रन जोड़े।
रिपोर्ट
दूसरे वनडे शतक से चूके मार्श
मार्श ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को अपनी दूसरी सर्वश्रेष्ठ वनडे पारी खेली।
हालांकि, वह दुर्भाग्यशाली रहे और अपने वनडे क्रिकेट करियर का दूसरा शतक जमाने से केवल 4 रन से चूक गए।
उन्होंने पारी में 114.29 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंदों में 96 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के जमाए।
वनडे क्रिकेट में उनका एकमात्र शतक भारतीय क्रिकेट टीम (102*, जनवरी, 2016) के खिलाफ ही आया था।
रिपोर्ट
स्मिथ ने जमाया वनडे करियर का 30वां अर्धशतक
वार्नर के आउट होने के बाद स्मिथ बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे थे। उन्होंने पहली गेंद से ही आक्रमक क्रिकेट खेली और मैदान के हर तरफ शॉट लगाए।
उन्होंने पारी में 121.31 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंदों में 74 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का जमाया।
स्मिथ ने भारत के खिलाफ 27 वनडे मुकाबलों में 57.04 की औसत और 102.86 की स्ट्राइक रेट से 1,255 रन बनाए हैं।
रिपोर्ट
स्मिथ के वनडे क्रिकेट में 5,000 रन पूरे
राजकोट वनडे के दौरान इस प्रारूप में दिग्गज बल्लेबाज स्मिथ ने अपने 5,000 रन भी पूरे कर लिए।
स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए 5,000 रन बनाने वाले 17वें बल्लेबाज हैं। उनसे पहले 16 खिलाड़ियों ने यह कारनामा किया है।
स्मिथ ने 145वें वनडे मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की है। इस खिलाड़ी ने अब तक 129 पारियों में बल्लेबाजी की है और 44.33 की औसत से 5,054 रन बना लिए हैं।
रिपोर्ट
डेविड वार्नर ने लगातार तीसरे मैच में जमाया अर्धशतक
सीरीज के आखिरी मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए वार्नर ने अर्धशतक जमाया।
उन्होंने तूफानी अंदाज में पारी की शुरुआत की और 34 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
यह वार्नर के वनडे करियर का 31वां और इस सीरीज में लगातार तीसरा अर्धशतक है।
इससे पूर्व उन्होंने मोहाली वनडे में 53 गेंदों पर 52 रन बनाए थे। इंदौर वनडे में उन्होंने 39 गेंदों में 53 रन बनाए थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
तीसरा वनडे मुकाबला वार्नर के वनडे करियर का 150वां मैच है। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे में 8वें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से रिकी पोंटिंग ने सर्वाधिक वनडे खेले हैं। उन्होंने 374 वनडे में 13,589 रन बनाए।