Page Loader
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श अपना दूसरा वनडे शतक जमाने से चूके, जानिए उनके आंकड़े 
मिचेल मार्श ने अपना एकमात्र वनडे शतक भारत के खिलाफ ही जड़ा है (तस्वीर: एक्स/@ICC)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श अपना दूसरा वनडे शतक जमाने से चूके, जानिए उनके आंकड़े 

Sep 27, 2023
03:40 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मिचेल मार्श (96) ने बुधवार को तीसरे वनडे में शानदार पारी खेली। मार्श ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अद्भुत बल्लेबाजी कौशल का प्रदर्शन करते हुए अपनी दूसरी सर्वश्रेष्ठ वनडे पारी खेली। हालांकि, वह दुर्भाग्यशाली रहे और अपने वनडे क्रिकेट करियर का दूसरा शतक जमाने से केवल 4 रन से चूक गए। आइए मार्श की इस पारी और उनके वनडे आंकड़ों के बारे में जानते हैं।

रिपोर्ट

ऐसी रही मार्श की पारी और साझेदारी 

ऑस्ट्रेलिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक मार्श ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। उन्होंने पारी में 114.29 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंदों में 96 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के जमाए। मार्श ने दूसरे विकेट के लिए साथी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (74) के साथ मिलकर 119 गेंदों में 137 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई।

रिपोर्ट

भारत के खिलाफ कैसा रहा है मार्श का प्रदर्शन? 

31 साल के स्टार ऑलराउडंर मार्श का वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के खिलाफ प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इस टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक 10 वनडे मैचों में 76.33 की औसत और 117.73 की स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में उनका एकमात्र शतक भारत के खिलाफ ही आया है। इसके अलावा उन्होंने 3 अर्धशतक भी जमाए हैं। भारत के खिलाफ उन्होंने 4 विकेट भी लिए हैं।

रिपोर्ट

इस साल शानदार लय में हैं मार्श 

दाएं हाथ के बल्लेबाज मार्श ने इस साल वनडे क्रिकेट में गजब की निरंतरता के साथ बल्लेबाजी की है। इस साल अब तक खेले गए 10 मैचों में उन्होंने 46.33 की औसत और 121.57 की स्ट्राइक रेट के साथ 417 रन बनाए हैं। इस दौरान 96 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने इस प्रारूप में 4 अर्धशतक जमाए हैं। मार्श शतक जमाने के मामले में थोड़े दुर्भाग्यशाली हैं। वह अच्छी शुरुआत के बाद शतक जमाने से चूक जाते हैं।

रिपोर्ट

ऐसा रहा है मार्श का वनडे करियर 

मार्श ने साल 2011 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज किया था। 79 वनडे में उन्होंने 34.32 की औसत और 94.21 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,231 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 102 रन का है। वह 1 शतक जमाने के अलावा इस प्रारूप में 17 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। 64 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 5.45 की इकॉनमी रेट से 54 विकेट भी लिए हैं।