वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन पर एक नजर, जानिए दिलचस्प आंकड़े
क्या है खबर?
भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप 2023 का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
हाल के वर्षों में अपने प्रदर्शन से हैरान करने वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम भी आगामी आयोजन की हिस्सा होगी।
हालांकि, अफगानिस्तान खिताबी दावेदारों में तो शामिल नहीं है, लेकिन किसी भी टीम को घुटनों को लाने में सक्षम है। ऐसे में टीम के प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी होंगी।
आइए विश्व कप में अफगानिस्तान के आंकड़े जानते हैं।
रिपोर्ट
वनडे विश्व कप में जीता है सिर्फ 1 मैच
अफगानिस्तान ने पहली बार 2015 संस्करण में वनडे विश्व कप में कदम रखा था और इसके बाद उन्होंने 2019 संस्करण में भी भाग लिया था।
हालांकि, अफगानिस्तान ने 15 विश्व कप मैचों में से 14 हारे हैं और केवल 1 जीता है। एकमात्र जीत 2015 में स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली थी।
2019 संस्करण में टीम अपने सभी 9 मैच हारी थी और लीग चरण में अंतिम स्थान पर रही थी। इस बार अफगानिस्तान बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगा।
रिपोर्ट
अफगानिस्तान का उच्चतम और न्यूनतम स्कोर
अफगानिस्तान का सर्वोच्च विश्व कप स्कोर 2019 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (288/10) के खिलाफ आया था।
उन्होंने किसी अन्य विश्व कप मैच में 250 रन का आंकड़ा पार नहीं किया है। विश्व कप में टीम का न्यूनतम स्कोर 125 रन का है, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2019 में आया था।
विशेष रूप से, अफगानिस्तान अपने 15 विश्व कप मुकाबलों में 11 बार ऑलआउट हुआ है। 2 बार टीम 150 से नीचे आउट हो चुकी है।
रिपोर्ट
विश्व कप में अफगानिस्तान के बल्लेबाजी रिकॉर्ड
नजीबुल्लाह जादरान (353) विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
समीउल्लाह शिनवारी (328), रहमत शाह (254), और असगर अफगान (226) 200 से अधिक रन बनाने वाले अन्य बल्लेबाज हैं। अफगानिस्तान के किसी भी बल्लेबाज के पास विश्व कप शतक नहीं है।
2015 में स्कॉटलैंड के खिलाफ शिनवारी का 96 रन उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। इकराम अलीखिल और रहमत ने 2019 में एकमात्र शतकीय साझेदारी (वेस्टइंडीज के खिलाफ 133) निभाई थी।
रिपोर्ट
विश्व कप में अफगानिस्तान के गेंदबाजी रिकॉर्ड
दौलत जादरान (14) विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
अनुभवी मोहम्मद नबी (13), गुलबदीन नैब (10) और शापूर जादरान (10) इस मामले में उनसे पीछे हैं।
नबी (4/30 बनाम श्रीलंका, 2019) और जादरान (4/38 बनाम स्कॉटलैंड, 2015) विश्व कप में 4 विकेट लेने वाले दो अफगानी गेंदबाज हैं।
राशिद खान (बनाम इंग्लैंड, 9 ओवर में 0/110, 2019) ने एक विश्व कप मैच में टीम की ओर से सर्वाधिक रन दिए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अफगानिस्तान ने अब तक 152 वनडे क्रिकेट मैच खेले हैं। इनमें से 73 मैचों में उसे जीत मिली है, जबकि 74 मैचों में हार मिली है। इस बीच, 4 मैच बेनतीजा रहे और 1 मैच टाई भी रहा है।